Bahraich News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एसपी ने किया निरीक्षण, कड़ी सुरक्षा के बीच 11 केंद्रों पर होगी परीक्षा

Bahraich News: कल से होने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एसपी बृंदा शुक्ला ने किया निरीक्षण, परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच 11 केंद्रों पर होगी, परीक्षार्थी इलेक्ट्रानिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे।

Radheshyam Mishra
Published on: 22 Aug 2024 4:46 PM GMT
Bahraich News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एसपी ने किया निरीक्षण, कड़ी सुरक्षा के बीच 11 केंद्रों पर होगी परीक्षा
X

Bahraich News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से आयोजित हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा शुक्रवार से प्रारंभ हो रही है। पांच दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम की निगरानी में यह परीक्षा कराई जाएगी।

बृहस्पतिवार को एसपी बृंदा शुक्ला ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने बताया कि 23, 24, 25 व 30 एवं 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।

11 परीक्षा केन्द्र पर होगी परीक्षा

उन्होंने बताया कि उपरोक्त दिवसों में होने वाली परीक्षा के लिए जनपद बहराइच में कुल 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जो 05 दिवस की 10 पालियों ( 02 पाली प्रतिदिन) परीक्षा समय क्रमशः प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक व अपरान्ह 03:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक कराया जाना सुनिश्चित है, जिसमें प्रत्येक पाली में 4608 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें तथा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपदीय ऑब्जर्वर के रूप में दिनेश कुमार पुरी अपर पुलिस अधीक्षक, यूपी-112 लखनऊ तथा नोडल अधिकारी (प्रशासनिक) गौरव रंजन श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी(एफ आर) बहराइच व नोडल पुलिस अधिकारी रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर बहराइच को नामित किया गया है ।

एसपी ने बताया कि जनपद के सभी 11 केन्द्रों पर परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 11 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 05 क्षेत्राधिकारी, 13 प्रभारी निरीक्षक व 10 अन्य निरीक्षकों के साथ उपनिरीक्षकों/आरक्षी/महिला आरक्षियों कुल 335 पुलिस कर्मियों को डयूटी में तैनात किया गया है, ताकि परीक्षा को नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।

परीक्षा केन्द्रों पर लगे हैं सीसीटीवी कैमरे

उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसकी निगरानी जिला कण्ट्रोल रूम से की जायेगी, तथा परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की सहायता के लिए पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ ने हेल्पलाइन नंबर 8867786192 और 9773790762 जारी किए हैं, जो 16 अगस्त से क्रियाशील हैं । उन्होंने कहा आज उन्होंने इसकी पुष्टि के लिए स्वयं परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story