×

Bahraich News: धर्मात्मा निषाद आत्महत्या मामले में समाजवादियों ने की संजय निषाद को जेल भेजने की मांग, किया प्रदर्शन

Bahraich News: कलेक्ट्रेट परिसर में आज समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सुनील निषाद के नेतृत्व में आज एक विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 21 Feb 2025 6:50 PM IST
Bahraich News: धर्मात्मा निषाद आत्महत्या मामले में समाजवादियों ने की संजय निषाद को जेल भेजने की मांग, किया प्रदर्शन
X

Bahraich News: बहराइच के कलेक्ट्रेट परिसर में आज समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सुनील निषाद के नेतृत्व में आज एक विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मंत्री संजय निषाद पर फिर दर्ज करके जेल भेजे जाने की मांग की गई है साथ ही उनके पुत्रों पर भी मुकदमा दर्ज कराके मजिस्ट्रेटियल जांच कराने की मांग की गई है।

धर्मात्मा निषाद ने की थी आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के पनियारा थाना क्षेत्र के रहने वाले धर्मात्मा निषाद ने कुछ दिनों पहले फेसबुक वॉल पर अपनी परेशानी लिखकर आत्महत्या कर ली थी जिससे उसकी मौत हो गई थी अपनी परेशानी में उसने भाजपा के मंत्री संजय निषाद एवं उनके पुत्रों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी मौत का दोषी बताया था। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही न होने के कारण सपाइयों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

संजय निषाद और उनके बेटों पर केस दर्ज करने की मांग

इस आक्रोश को दिखाने के लिए आज बहराइच के जिला महासचिव समाजवादी पार्टी बहराइच सुनील निषाद अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की तथा एक ज्ञापन जो की राज्यपाल के नाम संबोधित है जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मंत्री संजय निषाद और उनके पुत्रों के ऊपर मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करने की मांग की गई है अपने मांग पत्र में समाजवादियों ने धर्मात्मा निषाद द्वारा की गई आत्महत्या की वजह जानने के लिए मजिस्ट्रेटियल जांच कराने की मांग भी की गई है। बहराइच के समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी अध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे साथ ही दिल्ली का घेराव भी करेंगे।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story