×

Bahraich News: सपा ने महंत राजू दास की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, कोतवाली में तहरीर दी

Bahraich News: सपा के जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और महंत राजू दास के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। महंत ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की, जिसे समाजवादी पार्टी ने गंभीरता से लिया है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 21 Jan 2025 10:46 PM IST
Bahraich News
X

SP demanded arrest of Mahant Raju Das (Photo: Social Media)

Bahraich News: इस समय प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है, जहां देश भर के संतों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस मेले में कई साधु-संतों द्वारा की गई बयानबाजी ने विभिन्न जगहों पर विवाद उत्पन्न कर दिया है। ऐसा ही एक विवाद बहराइच में देखने को मिला, जब प्रयागराज के महाकुंभ में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ विवादित टिप्पणी की। उनके इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके चलते बहराइच के नगर कोतवाली में एक तहरीर दी गई।

महंत राजू दास के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

सपा के जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और महंत राजू दास के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। इस तहरीर में कहा गया कि महंत ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की, जिसे समाजवादी पार्टी ने गंभीरता से लिया है। सपा नेताओं ने कहा कि महंत राजू दास के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज की जानी चाहिए और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

सपा कार्यकर्ता ने की नारेबाजी

इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता कोतवाली में जुटे, जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की। सपा जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव ने कहा कि आजकल देश में महंतों की ही चल रही है और उन्होंने कहा कि महंत राजू दास द्वारा की गई टिप्पणी न केवल अपमानजनक थी बल्कि यह समाज में विवाद भी उत्पन्न कर सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा तहरीर लेने के बावजूद FIR दर्ज नहीं की गई है, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर महंत राजू दास के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story