×

Bahraich News : हाई स्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर

Bahraich News: बहराइच में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा देकर दो छात्र सोमवार सुबह 11 बजे वापस लौट रहे थे। नानपारा नवाबगंज मार्ग पर दोनों अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गए, जिससे छात्र घायल हो गए।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 24 Feb 2025 7:35 PM IST
Bahraich News : हाई स्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर
X

Bahraich News : बहराइच में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा देकर दो छात्र सोमवार सुबह 11 बजे वापस लौट रहे थे। नानपारा नवाबगंज मार्ग पर दोनों अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गए, जिससे छात्र घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल ले जाते समय एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

छात्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया

बहराइच जनपद के कोतवाली नानपारा अंतर्गत कस्बा निवासी मोहम्मद वाहिद पुत्र गुलाम मोहम्मद 17 वर्ष और सुहेल खान पुत्र सफीक खान 17 वर्ष शंकर इंटर कालेज के छात्र थे। दोनों के कक्षा 10 का सेंटर जवाहरलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज नवाबगंज में बनाया गया है। सोमवार सुबह दोनों छात्र एक बाइक से पहली पाली की परिक्षा देने के लिए गए। सुबह 11 बजे दोनों एकसाथ परीक्षा देकर घर लौट रहे थे कि स्कूल से आधा किलोमीटर की दूरी पर नवाबगंज नानपारा मार्ग पर रिक्खी गांव मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो गई जिसमें दोनों छात्र गिर कर घायल हो गए।

घायल छात्रों को मेडिकल कॉलेज के लिए किया गया रेफर

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने दोनों घायल छात्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा नवाबगंज ले गई,जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों छात्रों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक मुकीम अहमद ने घायल छात्रों को मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए रेफर कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा से वहां के डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था जिसमें सुहेल खान की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story