×

Bahraich News: उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा ने खनन स्थल और कोटे का किया निरीक्षण

Bahraich News: बहराइच जिले के उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा अश्वनी कुमार पांडेय ने गुरुवार को राजस्व टीम के साथ सरयू नदी की तराई में खनन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें खनन होता मिला।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 13 Feb 2025 10:05 PM IST
Bahraich News
X

Sub district magistrate Mihinpurwa inspected the mining site and quota (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जिले के उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा अश्वनी कुमार पांडेय ने गुरुवार को राजस्व टीम के साथ सरयू नदी की तराई में खनन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें खनन होता मिला। उपजिलाधिकारी ने बताया कि उन्हें नदी की तराई में खनन की शिकायतें मिल रही थीं।

अवैध खनन की जांच करने राजस्व टीम पहुंची

इस पर वह अवैध खनन की जांच करने राजस्व टीम के साथ कुड़वा गांव पहुंचे। उन्होंने मौके पर जांच की। यहां उन्हें खनन होने के साक्ष्य मिले। अवैध खनन के संदर्भ में लेखपाल को राजस्व चिह्नांकन के संबंध में निर्देश देते हुए अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए खनन विभाग को पत्राचार किया गया।

अनियमितता की मिली शिकायत

एसडीएम ने बताया कि ग्राम पंचायत कुड़वा, मोतीपुर व चुरवा के ग्रामीणों ने पूर्व में खाद्यान्न न मिलने व वितरण में अनियमितता की शिकायत की थी। इस पर उन्होंने इन गांवों में पहुंचकर कोटे की जांच की। उन्होंने कार्ड धारकों को दिए जा रहे खाद्यान्न के बारे में जानकारी ली। लोगों ने बताया कि उन्हें मानक के अनुसार खाद्यान्न नहीं दिया जाता है। इस पर उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। इस दौरान लेखपाल अतुल गौतम आदि राजस्व टीम मौजूद रही।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story