TRENDING TAGS :
Bahraich News: ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर की बिगड़ी हालत, इलाज के दौरान हुई मौत
Bahraich News: मौत का समाचार सुनते ही चारों ओर अफरा तफरी मच गई। सब इंस्पेक्टर की मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
Bahraich News: बहराइच के राम गांव थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शिवकुमार दुबे की मौत अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण हो गई। आपको बता दे कि शिवकुमार दुबे सोमवार की रात गश्त पर थे। गश्त के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके मद्देनजर उन्हें आनन-फानन में बहराइच के जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां इलाज के दौरान रात्रि करीब 2:00 बजे शिवकुमार दुबे की मौत हो गई।
मौत का समाचार सुनते ही चारों ओर अफरा तफरी मच गई। सब इंस्पेक्टर की मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है। बताया जा रहा है की सब इंस्पेक्टर शिवकुमार दुबे देवरिया जिले के रहने वाले थे। थाना अध्यक्ष रामगढ़ आलोक सिंह ने बताया कि शिव कुमार दुबे पिछले 15 महीना से रामगांव थाने पर तैनात थे। वह देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम विट्ठल के रहने वाले थे।
अचानक बिगड़ तबीयत
कल रात सब इंस्पेक्टर शिवकुमार दुबे ड्यूटी पर थे और गश्त कर रहे थे कि तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ी देख उनके सहयोगियों द्वारा उन्हें बहराइच के जिला चिकित्सालय इलाज के लिए लाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा था। तभी रात 2:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु का समाचार पाकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में पुलिस विभाग बहराइच द्वारा मृतक शिवकुमार दुबे के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।