TRENDING TAGS :
Bahraich News: शिक्षकों के लिए खुशखबरी: गुडवर्क के लिए प्रत्येक माह होगें सम्मानित, जानें पूरा मामला
Bahraich News: डीएम मोनिका रानी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि उत्कृष्ट शिक्षकों के चयन हेतु शिक्षा की गुणवत्ता, साफ-सफाई, एमडीएम, होमवर्क इत्यादि के पैरामीटर तैयार कर कर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध करा दें।
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह विद्यालयों का मानक के अनुसार भ्रमण कर शिक्षण स्टाफ व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का जायज़ा लेने के साथ-साथ विद्यालयों की साफ-सफाई, एमडीएम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लें। डीएम ने कहा कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक माह विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 02 शिक्षकों तथा अपने उत्तरदायित्वों के निवर्हन में उदासीन 02 शिक्षकों को चयन करें।
उत्कृष्ट शिक्षकों के चयन का ये होगा मानक
डीएम मोनिका रानी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि उत्कृष्ट शिक्षकों के चयन हेतु शिक्षा की गुणवत्ता, साफ-सफाई, एमडीएम, होमवर्क इत्यादि के पैरामीटर तैयार कर कर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध करा दें। डीएम ने विभागीय मासिक समीक्षा बैठक में प्रत्येक खण्ड शिक्षा से चयनित 02-02 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा ताकि दूसरे शिक्षक भी प्रेरित हो सकें। डीएम ने निर्देश दिया कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा चिन्हित किये गये 02 शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु सम्बन्धित बीईओ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपनी संस्तुति देंगे। जिसके आधार पर लापरवाह शिक्षकों को दण्डित किया जायेगा।
डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि सबला ऐप के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चों की आयु के अनुसार उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा परिषदीय विद्यालयों में दाखिला दिलाया जाय। डीएम ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों के होमवर्क की कॉपी पर ‘‘नो हेल्मेट नो पेट्रोल" मोहर लगाते हुए बच्चों से कहा जाय कि इसे वे परिवार के बड़े सदस्यों को अवश्य दिखायें। डीएम ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीएम श्री विद्यालयों में संचालित निर्माण कार्यों को गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराएं।
बैठक के दौरान कायाकल्प मिशन की समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेयजल, बालक-बालिका शौचालय एवं मूत्रालय, शौचालयों में पानी एवं टाइलीकरण, दिव्यांग शौचालय, मल्टीपल हैण्डवाशिंग, कक्ष-कक्षों में टाइलीकरण, श्याम पट, रसोईघर, भवन का रंग-रोगन, विद्युत संयोजन, समुचित वायरिंग एवं उपकरण, फर्नीचर एवं डैस्क, सबमर्सिबिल/सप्लाई वाटर एवं बाउण्ड्रीवाल इत्यादि सभी इण्डीकेटर्स को आगामी मासिक बैठक तक पूर्ण कराया लिया जाय। डीएम ने कहा कि आगामी बैठक तक कार्यों में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर सम्बन्धित बीडीओ व बीईओ के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
विद्यालयों के ऊपर से गुज़रने वाली हाई टेन्शन लाइन की समस्या पर हुई बात
परिषदीय विद्यालयों के विद्युतीकरण तथा विद्यालयों के ऊपर से गुज़रने वाली हाई टेन्शन विद्युत लाईन की शिफटिंग कार्य की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 133 विद्यालयों के सापेक्ष अब तक 33 विद्यालयों के विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि अगले माह तक विद्युतीकरण के कार्य को पूर्ण कर लिया जाय। लाईन शिफटिंग कार्य के सम्बन्ध में बीएसए ने बताया कि जिले में 166 विद्यालयों के ऊपर से विद्युत लाईन गुज़र रहीं है।
उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा 104 विद्यालयों का स्टीमेट उपलब्ध करा दिया गया है। जिसे मुख्यालय भेज कर बजट की मांग कर ली गई है। डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि अवशेष विद्यालयों का भी शीघ्र स्टीमेट तैयार कर बेसिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा दें।