×

Bahraich News: आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम बच्ची को बनाया अपना शिकार, हुई मौत

Bahraich News: थाना खैरी घाट क्षेत्र के एक गांव का है जहां पर 8 साल की मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोंच नोंच कर मौत के घाट उतार दिया है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 24 Feb 2025 9:25 PM IST
Terror of stray dogs bite innocent child died Bahraich News in Hindi
X

आवारा कुत्तों ने मासूम बच्ची को बनाया अपना शिकार, हुई मौत (मृतक बच्ची की फाइल फोटो) (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद में इस समय आवारा कुत्तों के झुंड ने आतंक मचा रखा है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में यह आवारा कुत्ते घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बहराइच जनपद के थाना खैरी घाट क्षेत्र के एक गांव का है जहां पर 8 साल की मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोंच नोंच कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल बहराइच जनपद के थाना खैरी घाट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मटेरा कलां की रहने वाली पिंकी उर्फ मुनक्की जिसकी उम्र 8 साल है शाम को बच्चों के साथ खेल रही थी कि तभी आवारा कुत्तों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। आवारा कुत्तों ने मासूम बच्ची के सिर और गले पर वार किया और वहां से मांस निकाल लिया। कुत्ते बच्ची को तब तक नोंचते रहे जब तक की बच्ची मर नहीं गई।

आवारा कुत्तों ने ली बच्ची की जान

इस घटना की जानकारी पास खेल रहे बच्चों ने जाकर परिजनों को दी। परिजन रोते बिलखते दौड़कर मौके पर पहुंचे और वहां पर देखा कि उनकी बेटी मरी हुई पड़ी है। बच्ची के पिता राजेंद्र ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेजा है। बच्ची के शव को बहराइच के मेडिकल कॉलेज में बने मोर्चरी में रखवाया गया है कल सुबह बच्ची की लाश का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story