×

Bahraich News: चोरों के हौसले बुलंद, इस बार पुलिस के घर में ही किया हाथ साफ़

Bahraich News: बहराइच जिले के देहात थाना क्षेत्र में देहात थाने के सामने का है जहां चोरों ने एलआईयू इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर धावा बोल दिया और घर में रखा सामान चोरी कर लिया है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 5 Feb 2025 9:35 PM IST
Bahraich News
X

Theft at Inspector house in Dehat Kotwali Bahraich News in Hindi (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पुलिस विभाग के अधिकारियों के घरों में भी चोरी करने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला बहराइच जिले के देहात थाना क्षेत्र में देहात थाने के सामने का है जहां चोरों ने एलआईयू इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर धावा बोल दिया और घर में रखा सामान चोरी कर लिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जांच में जुटी है।

कमरे में रखे 5000 नकद ले गए

दरअसल, बहराइच जिले के देहात थाने के ठीक सामने एलआईयू इंस्पेक्टर का सरकारी आवास है। चोरों ने इसी सरकारी आवास को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आज जब इंस्पेक्टर साहब ड्यूटी पर थे तो चोर घर के पीछे की दीवार के सहारे घर में घुसे और खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर के कमरे में घुस गए और चोर घर में रखा सामान से भरा बैग, टुल्लू पंप, जूते-चप्पल, घर में लगा इनवर्टर और कमरे में रखे 5000 नकद ले गए।

चोरों में पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं

पुलिस विभाग के अधिकारी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देना चोरों के बढ़े हुए मनोबल को दर्शाता है। इससे साफ पता चलता है कि चोरों को पुलिस या पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है। एलआईयू इंस्पेक्टर के घर में चोरी करना और वह भी थाने के सामने ही मनबढ़ चोरों का दुस्साहस भरा काम है। वहीं पुलिस की नाक के नीचे पुलिस अधिकारी के घर से चोरी कर सामान ले जाना देहात थाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story