×

Bahraich News: जिले में हो रही ताबड़तोड़ चोरियां, जिम्मेदार कौन

Bahraich News: हनुमान मंदिर के पास गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव निवासी वाजिद खान पुत्र अली हसन की लाइट और डीजे की दुकान है। थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक दुकान स्वामी का करीब ढाई लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 29 Dec 2024 4:17 PM IST
Bahraich News: जिले में हो रही ताबड़तोड़ चोरियां, जिम्मेदार कौन
X

जिले में हो रही ताबड़तोड़ चोरियां, जिम्मेदार कौन (Newstrack)

Bahraich News: बहराइच जिले के लखनऊ गोंडा मार्ग पर स्थित अलीपुर गांव में बीती रात चोरों ने दो दुकानों में उत्पात मचाया। चोरों ने सेंध लगाकर ढाई लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। दुकान स्वामी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है लेकिन पुलिस अभी तक चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। आपको बता दें कि बहराइच जिले के जरवल रोड थाने के अलीपुर गांव में शनिवार रात चोरों ने एक डीजे और लाइट की दुकान को निशाना बनाया है।

दरअसल गांव में हनुमान मंदिर के पास गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव निवासी वाजिद खान पुत्र अली हसन की लाइट और डीजे की दुकान है। थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक दुकान स्वामी का करीब ढाई लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है। दुकानदार के मुताबिक दुकान में पीछे से सेंध लगाकर चोरी की गई है। पीड़ित को चोरी की जानकारी तब हुई जब वह सुबह अपनी दुकान पर आया और जैसे ही उसने दुकान खोली तो उसके होश उड़ गए क्योंकि उसकी पूरी दुकान खाली थी।

आपको जानकर हैरानी होगी कि 8 महीने पहले भी इसी दुकान से ढाई लाख रुपए की चोरी हो चुकी है। पुलिस अभी तक उस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है और इसी दुकान में फिर से चोरी हो गई है। दुकानदार वाहिद खान ने बताया कि चोरी हुए सामान में एक जेनरेटर, 6 डीजे मशीन, 20 यूनिट हॉर्न और स्पीकर और सभी तरह के लाइट के सामान शामिल हैं। पीड़ित ने मौके पर पहुंचकर डायल 112 टीम को चोरी की घटना की जानकारी दी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story