×

Bahraich News: बहराइच में तीन अलग-अलग हादसों में झुलसे तीन बच्चे, एक की मौत

Bahraich News: खौलते दूध के भगोने में गिरने से 4 वर्षीय बालक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य जगहों पर खौलती हुई चाय गिरने से एक 6 वर्षीय बालक बुरी तरह झुलस गया ।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 15 Feb 2025 11:28 AM IST (Updated on: 15 Feb 2025 11:31 AM IST)
Bahraich News: बहराइच में तीन अलग-अलग हादसों में झुलसे तीन बच्चे, एक की मौत
X

बहराइच में तीन अलग-अलग हादसों में झुलसे तीन बच्चे   (photo: social media )

Bahraich News: ठंड में आग, खौलते पानी, चाय तथा खौलते हुए दूध से झुलसने वाले हादसों में काफी तेजी आई है। इन दिनों कई मामले सामने निकल कर आए हैं जिसमें लापरवाही के चलते बच्चे झुलस गए हैं। वहीं आज एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे एक घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था, वहीं खौलते दूध के भगोने में गिरने से 4 वर्षीय बालक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य जगहों पर खौलती हुई चाय गिरने से एक 6 वर्षीय बालक बुरी तरह झुलस गया, तो दूसरी तरफ खौलती हुई चाय का फ्राई पैन गिरने से 4 वर्षीय बालिका बुरी तरह झुलस गई।

बहराइच जनपद के थाना खैरी घाट क्षेत्र के बकैना गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बीती रात एक मांगलिक कार्यक्रम में चूल्हे पर भगोने में दूध खौल रहा था, इसी दौरान घर में खेल रहे 4 वर्षीय मासूम बालक रितेश खेलते हुए दूध के भागोने की तरफ आया और खेलते खेलते न जाने कैसे खौलते दूध के भगोने में गिर गया। जब तक वहां पर मौजूद अन्य लोग कुछ समझ पाते तब तक बालक पूरी तरह जल चुका था। उसके शरीर का लगभग 90% भाग खौलते दूध से झुलस चुका था। आनन-फानन में मासूम बालक को बहराइच के मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया। लेकिन हालत गंभीर होती देख मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मासूम को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। बालक को एंबुलेंस के माध्यम से लखनऊ ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। रितेश की मौत की खबर सुनते ही घर में शादी का माहौल तुरंत मातम के माहौल में तब्दील हो गया और चारों ओर चीख पुकार मच गई।

खौलते चाय से घायल हुए बच्चे

उधर खौलते चाय से घायल बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के नंदवल गांव के रहने वाले 6 वर्षीय राजवीर और बहराइच जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले केवलपुर की रहने वाली 4 वर्षीय मासूम बालिका वैष्णवी को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया , जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story