×

Bahraich News: नहर में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत, एक की तालाश जारी

Bahraich News: नानपारा कोतवाली के गिरधरपुर गांव में स्थित नहर में नहाने गए चार बच्चे डूब गए। इसी दौरान नहाते समय सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए जिससे वे डूब गए।

Durgesh Sharma
Published on: 1 May 2024 8:12 PM IST
Bahraich News
X

Symbolic Image (Pic:Social Media)

Bahraich News: जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। नानपारा कोतवाली के गिरधरपुर गांव में स्थित नहर में नहाने गए चार बच्चे डूब गए। इसी दौरान नहाते समय सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए जिससे वे डूब गए। वहीं डूबने तीनों की मौत हो गई। दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि एक किशोरी लापता है। उसकी तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गई। कुछ देर बाद एसडीएम में घटनास्थल पर पहुंच गए।

नहर में नहाते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक नानपारा कोतवाली के गिरधरपुर गांव में बह रही नहर में गांव के कुछ बालक स्नान करने चले गए थे। नहाते वक्त सभी बच्चे डूब गए। इनमें बालिकाओं समेत तीन लोगों की पानी में डूब कर मौत हो गई। जबकि एक किशोरी लापता है, उसकी तलाश की जा रही है। आपको बता दें, कि कोतवाली नानपारा अंतर्गत गिरधरपुर गांव के ठीक सामने नहर बहती है। नहर इस समय पानी से लबालब भरा हुआ है। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए गांव निवासी आंचल (12) पुत्री शोभाराम, चोइनी (10) श्रवण राहुल (13) पुत्र सागर और माही (14) पुत्र सदबरन नहाने चले गए थे।

तीन शव बरामद

दोपहर बाद सभी पानी में नहा रहे थे। इसी दौरान नहाते वक्त सभी का पैर फिसल गया, जिससे सभी बच्चे पानी में डूब गए। कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने बच्चों की खोजबीन शुरू की। नहर के के पास उनके कपड़े और चप्पल मिला। जिस पर सभी ने नहर में खोजबीन शुरू की। जांच पड़ताल में लोगों की सहायता से नहर से आंचल, चोईनी और राहुल का शव बरामद हुआ। जबकि माही का कुछ पता नहीं चल सका है। उसकी अभी भी तलाश की जा रही है।

गांव में पसरा मातम

घटना की जानकारी होने पर प्रशासन के आला अफसर एसडीएम अश्विनी पांडेय, सीओ राहुल पांडेय और कोतवाल आर के सिंह और तहसीलदार गांव पहुंचे। सभी ने जांच कर बयान दर्ज किया। कोतवाल ने कहा कि तीन बालकों की डूबकर मौत हुई है। जबकि किशोरी की तलाश की जा रही है। वहीं इस हादसे से गांव में मातम फैल गया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story