TRENDING TAGS :
Bahraich News: अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन मकान जलकर हुए राख
Bahraich News: विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोधना गांव में अज्ञात कारणों के चलते फूस के घरों में आग लग गई। जिसमें तीन फूस के मकान जलकर स्वाहा हो गए।
bahraich news
Bahraich News: बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में आग ने जमकर तांडव मचाया इस आग में तीन फूस के मकान जलकर स्वाहा हो गए मकान में रखा हुआ सारा सामान और नगदी भी जल कर राख हो गई। घर के अंदर बड़े हुए मवेशी भी झुलस गए और उनको बचाने के लिए गए हुए परिजन भी आग की चपेट में आ गए।
बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोधना गांव में अज्ञात कारणों के चलते फूस के घरों में आग लग गई। जिसमें तीन फूस के मकान जलकर स्वाहा हो गए। आज की लपटें इतनी तेज थीं कि शांत होने का नाम ही नहीं ले रही थी। छठी राम के घर के अंदर दो मवेशी बंधे हुए थे जो भी आग के कारण झुलस गए थे जिनको बचाने के लिए 70 वर्षीय छठी राम और उनका पोता 18 वर्षीय हनुमंत गए हुए भी आग की चपेट में आ गए और झुलस गए। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आज पर काबू पाया जा सका और आग बुझाई जा सकी।
आग बुझाने के बाद आज में झुलसे छठी राम और उनके पोते हनुमंत को इलाज के लिए विशेश्वरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने दोनों को बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा दोनों घायलों को बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है।