×

Bahraich News: जिले में दो अलग-अलग जगहों पर तीन घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा

Bahraich News: मुर्तिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में दो मकानों में आग लग गई वहीं नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक मकान में आग लग गई।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 23 Feb 2025 8:25 PM IST
Three houses caught fire in District property of lakhs Burn Bahraich News in hindi
X

जिले में दो अलग-अलग जगहों पर तीन घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के मुर्तिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में दो मकानों में आग लग गई वहीं नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक मकान में आग लग गई। दोनों अग्निकांडों में तीन बकरियों की जलकर मौत हो गई। वहीं आग बुझाते समय एक महिला के हाथ झुलस गए जिसे इलाज के लिए के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले जाया गया जहां घायल महिला का इलाज हो रहा है। इन अग्निकांडों में लगभग दो लाख की कीमत की संपत्ति जलकर राख हो गई।

धू-धू कर के जलने लगा दोनों मकान

बहराइच जिले के मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के अमृतपुर नरैना के रहने वाले नंदराम पुत्र गोकरन नाथ के घर में आज शाम अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई आग लगने के बाद मची भगदड़ का शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग इतनी भीषण थी कि पड़ोसी के घर को भी आग ने अपनी जद में ले लिया और ग्रामीण भारत का मकान भी धूं-धूं करके जलने लगा दोनों मकान फूस के थे। इसलिए जब तक ग्रामीण आग बुझ पाए तब तक दोनों मकान जलकर राख हो गए आग लगने से घरों के अंदर दो बकरियों की जलकर मौत हो गई जबकि भारत की एक गाय भी बुरी तरह झुलस गई।

इस अग्निकांड में आग बुझाते समय एक महिला का जिसका नाम मीणा है उसका हाथ जल गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले गए जहां उस महिला का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि अग्नि कांड में लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

बकरी की जलकर मौत

वहीं दूसरी ओर नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामनगर सेमरा गांव के रहने वाले मोहर्रम अली के मकान आग लग गई मकान के बगल में एक फूस का घर बना है उसे पूछ के मकान में ट्रैक्टर की ट्राली खड़ी थी और एक बकरी बंधी हुई थी।

आग ने फूस के मकान को अपनी आगोश में ले लिया और उसके अंदर रखा हुआ सारा सामान जिसमें ट्राली एक बकरी बिस्तर समेत अन्य और सामान था जो जलकर राख हो गया। बकरी की भी जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया और आग बुझाई गई।

पीड़ितों की ओर से आग लगने की सूचना संबंधित लिख वालों को दे दी गई है लेखपालों की ओर से बताया गया है कि मौके की जांच कर ली गई है इन अग्निकांडों में लोगों का जो भी नुकसान हुआ है उसका उचित मुआवजा देने का प्रयास किया जाएगा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story