TRENDING TAGS :
Bahraich: माफिया गब्बर सिंह से जुड़ी खबर, तीन साल पुराना कहासुनी का वीडियो आया सामने
Bahraich: गब्बर सिंह के लिए कहा जा सकता है कि जैसा नाम वैसा काम। उसके खिलाफ एक नहीं, दो नहीं बल्कि 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Bahraich News: बहराइच जनपद के माफिया अपराधी गब्बर सिंह का असली नाम है देवेंद्र सिंह। वो बहराइच जिले में पयागपुर थाना क्षेत्र के गांव मोहनमाफी रहने वाला है। उसने जुर्म की दुनिया में उस वक्त एंट्री कर डाली थी, जब उसवने जवानी की दहलीज पर कदम रखा था। माफिया गब्बर अपनी दबंगई के चलते ही सीएम योगी के मंच पर जा पहुंचा था। यूपी सरकार ने हाल ही में जिन 63 माफियाओं की लिस्ट जारी की है, उनमें एक नाम है बहराइच के माफिया गब्बर सिंह का भी है।
गब्बर सिंह के लिए कहा जा सकता है कि जैसा नाम वैसा काम। उसके खिलाफ एक नहीं, दो नहीं बल्कि 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद वो जिला पंचायत का सदस्य निर्वाचित हो चुका है। उसके चर्चाओं में आने की कहानी उसके जुर्म तो हैं ही, साथ ही उसकी सियासती दबंगई भी इसकी वजह है। लेकिन सरकार द्वारा इन्हें माफिया घोषित करने के बाद गब्बर सिंह की मुश्किलें बढ़ गई और गब्बर सिंह को सजा हो गई इस समय गब्बर सिंह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जेल में बंद है।
ताजा मामला गब्बर सिंह के एक मामले से जुड़ा हुआ है जिसमें सुधा मातनहेलिया नाम की एक महिला ने अपने पति अनिल मातनहेलिया के अपहरण का आरोप गब्बर सिंह पर लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमें सुधा के घर के नौकर राम संवारे मुख्य गवाह है। इस गवाह को आज से 3 साल पहले गब्बर सिंह द्वारा धमकाया गया था कि वह अनिल मातनहेलिया के पक्ष में गवाही न दे वरना जान से मार दिया जाएगा।
इस बात का वीडियो अब 3 साल बाद सामने आया है जिसमें साफ-साफ कहा जा रहा है की अगर गवाही दोगे तो जान से मार दिए जाओगे। सुधा मातनहेलिया और गवाह राम संवारे ने गब्बर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है की अनिल मातनहेलिया को गब्बर सिंह के द्वारा अगवा किया गया है जिसका वीडियो इस बात का प्रमाण है की अपहरण की घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस और अदालत से बचने के लिए गब्बर सिंह ने हम लोगों को गवाही न देने और मुकदमा वापस लेने के लिए कई बार धमकाया है।