×

Bahraich News: शौच करने गए ग्रामीण पर बाघ ने किया हमला, शव को गठरी में बांध लाया गया घर

Bahraich News: बहराइच जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कतरनिया वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत आने वाले थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमपुरवा के बनकटी गांव में 55 वर्षीय ग्रामीण शिवधर चौहान को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 19 Jan 2025 9:05 AM IST
Bahraich News
X

Bahraich News: Tiger attacks villager while defecating (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कतरनिया वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत आने वाले थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमपुरवा के बनकटी गांव में 55 वर्षीय ग्रामीण शिवधर चौहान को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना शनिवार की शाम की है, जब शिवधर शौच के लिए जंगल के किनारे गए थे। लेकिन वह वापस नहीं लौटे।

सुबह जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव

शनिवार रात जब शिवधर घर नहीं लौटे, तो परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की। रविवार सुबह जंगल के किनारे उनका क्षत-विक्षत शव मिला। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ ने शिवधर के शरीर के कई हिस्सों को खा लिया था। शव के बचे हुए हिस्सों को ग्रामीणों ने एकत्र किया और गठरी में बांधकर घर लाए।

वन विभाग और पुलिस की लापरवाही

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के बावजूद पुलिस और वन विभाग की टीम समय पर मौके पर नहीं पहुंची। यह घटना कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज की है, जहां पहले भी बाघों के हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। लोग भयभीत हैं और जंगल के पास जाने से बच रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने और वन्यजीव प्रभाग के अधिकारियों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

बाघ के हमले से ग्रामीण भयभीत

बाघ के हमले से एक बार फिर से जंगलों के किनारे रहने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा और वन्यजीवों के बीच तालमेल पर सवाल खड़े करती है। प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story