×

Bahraich News: बाघ का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप

Bahraich News: डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर ने बाघ के शव को बाहर निकलवा कर रेंज कार्यालय पहुंचवाया फिर रेंज कार्यालय में तीन डॉक्टरों के पैनल ने मृत बाघ का पोस्टमार्टम किया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 1 Feb 2025 10:26 PM IST
Bahraich News
X

कतरनिया रेंज के गेरुआ नदी में बाघ का मिला शव (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के कतरनिया वन्य जीव प्रभाव के कतरनिया रेंज के गेरुआ नदी में एक मरा हुआ बाघ मिला है। दरअसल, बहराइच के कतर्निया घाट रेंज के सदर बीट से निकली गेरुआ नदी में एक बाघ का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर ने बाघ के शव को बाहर निकलवा कर रेंज कार्यालय पहुंचवाया फिर रेंज कार्यालय में तीन डॉक्टरों के पैनल ने मृत बाघ का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम करने के बाद मृतक बाघ के शव को रेंज कार्यालय परिसर में ही जला दिया गया।

संभवत बाघ की आयु पूरी हो चुकी थी

डीएफओ बी. शिव शंकर ने बताया कि सुबह जब वनकर्मी नियमित पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उन्हें गेरुआ नदी में बाघ का शव दिखाई दिया। जिस पर उन्होंने सूचना दी उनकी सूचना के बाद मैं वहां पहुंचा और शव को निकलवा कर रेंज कार्यालय पहुंचवाया जहां डॉक्टरों द्वारा बाघ का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में बाघ के आंख नाखून और केनाइन सुरक्षित हैं। ऐसे में मौत स्वाभाविक लग रही है। बाघ की आयु पूरी हो चुकी थी और संभवत वह अपनी आयु पूरी करके मरा है हालांकि विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए बरेली के इज्जत नगर भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान भेजा गया है।

गश्त के निर्देश

बाघ की मौत की जानकारी होने पर दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर डॉक्टर एच. राजा ने सघन गश्त के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा है कि बाघ की मौत किसी अन्य हमले से भी हो सकती है। इसलिए क्षेत्र में वनकर्मियों द्वारा सघन चेकिंग की जाए चुंकि बाघ एक दुर्लभ प्रजाति का पशु है इसलिए इसकी रक्षा करना वन विभाग का कर्तव्य है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story