×

Bahraich News: जंगल में वनराज के दीदार से गदगद हुए पर्यटक

Bahraich News: लखनऊ से कतरनिया घाट आए हुए प्रवेश वर्मा अतुल वर्मा और अजय वर्मा पहली बार कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग में घूमने के लिए आए थे सफारी के दौरान अचानक उनके सामने बाघ आ गया जिसे देखकर वह सभी रोमांचित हो गए

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 6 Feb 2025 10:12 PM IST (Updated on: 6 Feb 2025 10:15 PM IST)
Bahraich News Today, Bahraich News in Hindi, Bahraich Latest News, Bahraich Samachar, Bahraich Ki Taza Khabar, Bahraich Samachar in Hindi, Bahraich Crime, Bahraich Police, Bahraich Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Bahraich ki Aaj Ki Taaza Khabar
X

जंगल में वनराज के दीदार से गदगद हुए पर्यटक (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग में आज जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघ का दीदार हुआ यह रोमांचक दृश्य बांध रोड पर देखने को मिला जहां लखनऊ से आए पर्यटकों ने पहली बार जंगल में बाघ को खुले में विचरण करते देखा।

रोमांचित हो गए जंगल के नैसर्गिक सौंदर्य

दरअसल, लखनऊ से कतरनिया घाट आए हुए प्रवेश वर्मा अतुल वर्मा और अजय वर्मा पहली बार कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग में घूमने के लिए आए थे सफारी के दौरान अचानक उनके सामने बाघ आ गया जिसे देखकर वह सभी रोमांचित हो गए जंगल के नैसर्गिक सौंदर्य और वन्यजीवों को नजदीक से देखने का उनका यह अनुभव बेहद खास रहा।

लखनऊ से आए हुए पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने कई बार टाइगर सफारी के बारे में सुना था लेकिन पहली बार जंगल में बाघ को खुले में देखकर और उसे विचरण करता हुआ देखकर बहुत अच्छा लगा और यह अनुभव हम लोगों के लिए अविस्मरणीय रहा। उन्होंने कहा कि इस सफर को वह अपने यादों में हमेशा संजोकर रखेंगे।

पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है

वहीं, कतर्निया घाट के वन विभाग के अधिकारियों ने बताया की कतर्निया घाट में बाघों की बढ़ती संख्या के चलते पर्यटकों को यहां टाइगर साइटिंग का बेहतर मौका मिल रहा है। जंगल सफारी की रुचि लोगों में बढ़ रही है इसलिए पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story