×

Bahraich News: बाबा रामदेव के हायर करने के बाद हल्दी प्रोसेसिंग प्लान्ट का हुआ शुभारम्भ, राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान

Bahraich News: सब्जियों के उत्पादन एवं विपणन का कार्य क्षेत्रीय किसानों द्वारा किया जा रहा है, परन्तु इस क्षेत्र में हजारों किसान हल्दी की खेती कर रहे है परन्तु उन्हें उनकी उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा था।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 4 April 2025 7:40 PM IST
Turmeric processing plant inaugurated after hiring of Baba Ramdev
X

 बाबा रामदेव के हायर करने के बाद हल्दी प्रोसेसिंग प्लान्ट का हुआ शुभारम्भ (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच के विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत सीएससी राज फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा ग्राम बोझिया में स्थापित हल्दी प्रोसेसिंग यूनिट का उप कृषि निदेशक शिशिर कुमार वर्मा ने पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड हरिद्वार के प्रतिनिधि सत्यव्रत के साथ हल्दी ब्वायलिंग, पैकेजिंग व ड्राईंग यूनिट का उद्घाटन किया। आपको बता दें की कुछ मन पहले बहराइच की हल्दी को बाबा रामदेव ने अपने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के लिए हायर कर लिया है।


इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार मसंद, नानपारा के एसडीओ कृषि सुधीर कुमार मिश्रा व सदर बहराइच के उदय शंकर सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र नानपारा के कृषि वैज्ञानिक सूर्यबलि व संदीप, बिल मिलिंडा गेट्स फाउण्डेशन टेक्निकल सपोर्ट यूनिट लखनऊ के अरविन्द मिश्रा, प्रत्यूष बायोएनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ प्रियेश चंदन, वीरांगना लक्ष्मी बाई महिला किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड के सीईओ विपिन मौर्य व निदेशक मंजू देवी, तथा सीएससी राज किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के निदेशक अखिलेश प्रताप सिंह सहित कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कृषकगण मौजूद रहे।


जनपद के कृषकों द्वारा उत्पादित हल्दी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने तथा उनकी आय में गुणात्मक वृद्धि के उद्देश्य से मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा-निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी मोनिका रानी के प्रयास से 28 दिसम्बर 2024 तहसील एवं ब्लाक मिहींपुरवा के 03 एफपीओ ग्राम गंगापुर की प्रत्यूष बायोएनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड व सीएससी राज फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड तथा ग्राम जरही की वीरांगना लक्ष्मी बाई महिला किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड व बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के साथ हल्दी उत्पादन तथा विपणन का एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया था।

उल्लेखनीय है कि कृषि प्रधान आकांक्षी जनपद बहराइच का मिहींपुरवा क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों, उपजाऊ भूमि और अनुकूल जलवायु से समृद्ध है। जो कृषि के लिये एक आदर्श स्थान बनाता है। इस क्षेत्र में हल्दी, जिमीकन्द और हरी सब्जियों की खेती बहुतायत क्षेत्र में की जाती है। सब्जियों के उत्पादन एवं विपणन का कार्य क्षेत्रीय किसानों द्वारा किया जा रहा है, परन्तु इस क्षेत्र में हजारों किसान हल्दी की खेती कर रहे है परन्तु उन्हें उनकी उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा था। पंजाब हरियाणा आदि प्रदेशों के व्यापारी यहां के किसानों से सरते मूल्य पर हल्दी का क्रय कर अच्छा मुनाफा कमा रहे थे।


हल्दी का उत्पादन करने वाले किसानों को बड़ा फायदा

डीएम मोनिका रानी के प्रयास से जनपद के किसानों की आय बढ़ाने के दृष्टिगत प्रति वर्ष 20 से 25 टन प्रति हे. के हिसाब से लगभग 2000 हे. क्षेत्रफल में 45-50 हजार टन हल्दी के विक्रय/विपणन बाबा रामदेव की कंपनी से कराया गया है जिसका सीधा लाभ जिले के किसानों को होगा। डीएम ने बताया कि हल्दी का उत्पादन करने वाले किसानों को पतंजलि के सहयोग से प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था भी की गई है। डीएम ने बताया कि उद्घाटन के डेमो के प्रचार प्रसार के लिए यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल पर विज्ञप्ति भी प्रकाशित की गई है जिसके माध्यम से प्रदेश भर में सभी एफपीओ को इसकी जानकारी प्राप्त हो गई है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story