×

Bahraich News: बहराइच में रफ्तार का कहर जारी, आज भी हुई दो मौत

Bahraich News: बहराइच जनपद के दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 13 Feb 2025 3:38 PM IST
Bahraich News, Road Accident, UP News, UP Police, Bahraich News, Road Accident, UP News, UP Police, Bahraich News Today, Bahraich News in Hindi, Bahraich Latest News, Bahraich Samachar, Bahraich Ki Taza Khabar, Bahraich Samachar in Hindi, Bahraich Crime, Bahraich Police, Bahraich Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Bahraich ki Aaj Ki Taaza Khabar
X

अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में दो लोगों की मौत (Photo- Social Media)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। प्रतिदिन तेज रफ्तार द्वारा किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज बहराइच जनपद के दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

पहला मामला बहराइच जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास का है जहां पर बहराइच जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के खरगापुर के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग रघु सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैयाटांड़ के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर से दवा लेकर वापस लौट रहे थे कि तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी की बुजुर्ग की मौत मौके पर ही हो गई।

वहीं दूसरा मामला बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेहड़ा गांव के पास का है। जहां पर घर के पास सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार टेंपो ने रौंद दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आपको बता दें कि इस हादसे में मरने वाले व्यक्ति का नाम जगदीश है जिसकी उम्र 55 साल थी और जगदीश बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव के रहने वाले थे।

सड़क हादसों में हुआ इजाफा

बहराइच जनपद में इस समय तेज रफ्तार के कारण होने वाले सड़क हादसों में काफी इजाफा हुआ है अभी 2 दिन पहले एक तेज रफ्तार डंफर ने एक कार को रौंद दिया था जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं कल एक ट्रक के ठोकर से दो लोगों की मौत हो गई थी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story