TRENDING TAGS :
Bahraich News: खौलते दूध में गिरने से दो मासूम बच्चे बुरी तरह झुलसे, हालत गंभीर
Bahraich News: 5 वर्षीय राजू और डेढ़ साल का मासूम कृष्णा जानकार आदमी की मौजूदगी न होने के कारण खेलते खेलते खौलते हुए दूध के भागोने में गिर गए।
खौलते दूध में गिरने से दो मासूम बच्चे बुरी तरह झुलसे (photo: social media )
Bahraich News: बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान खौलते दूध के भागोने में दो बच्चों के गिर जाने के कारण दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए। दोनों बच्चों को परिजनों के द्वारा दूध के भगोने से बाहर निकाल कर आनन-फानन में बहराइच के मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां दोनों को भर्ती किया गया और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा दोनों का उपचार किया जा रहा है।
दरअसल बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहम्मद पुर के रहने वाले 5 वर्षीय राजू और डेढ़ साल का मासूम कृष्णा अपनी मां के साथ अपने मामा के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गांव आए थे जहाँ मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान हलवाई मिठाई आदि बना रहे थ। हवाई द्वारा एक बड़े भगोने में दूध खौल रहा था। दूध एक किनारे पर रखा खौल रहा था कि तभी राजू और कृष्णा खेलते हुए उधर पहुंच गए वहां पर किसी जानकार आदमी की मौजूदगी न होने के कारण बच्चे खेलते खेलते खौलते हुए दूध के भागोने में गिर गए।
घर में मचा कोहराम
बच्चों के दूध में गिरने की खबर सुनते ही पूरे घर में कोहराम मच गय। परिजन तुरंत भाग कर बच्चों के पास पहुंचे और उन्हें भगोने से बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज ले गए और भर्ती किया। बहराइच के मेडिकल कॉलेज में दोनों मासूम बच्चे राजू और कृष्ण का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे खौलते दूध के कारण बुरी तरह झुलस गए हैं। इनका उपचार किया जा रहा है, जल्द ही इन्हें आराम मिल जाएगा।