TRENDING TAGS :
Bahraich News: कुछ इस तरह हुई कहा सुनी की हो गई मारपीट, फटे दो के सिर
Bahraich News: बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र के मंगलम मैरिज लाइन के पास दो पक्षों में कहा सुनी हुई कहासुनी ने धीरे-धीरे मारपीट का रूप ले लिया और मारपीट भी इतनी जबरदस्त हो गई कि इस मारपीट में दो लोगों के सिर फट गए और घायल होकर लहूलुहान हो गए।
Bahraich News: बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र के मंगलम मैरिज लाइन के पास दो पक्षों में कहा सुनी हुई कहासुनी ने धीरे-धीरे मारपीट का रूप ले लिया। मारपीट इतनी जबरदस्त हो गई कि इस मारपीट में दो लोगों के सिर फट गए और घायल होकर लहूलुहान हो गए। बताया जा रहा है कि यह लड़ाई दो लड़कों में हुई थी। जिसमें एक लोगों की तरफ से आए हुए दर्जनों लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया जिससे कई लोग घायल हुए। जिसमें कुछ लोगों को तो मामूली चोटे आई हैं। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।
आपसी लड़ाई में हुई हाथापाई
बहराइच जनपद के रिसिया थाना क्षेत्र के बरी बिलासा गांव के रहने वाले राजेंद्र गौतम अपने घर पर कुछ काम कर रहे थे तभी उनको सूचना मिली कि उनके बेटे से किसी की लड़ाई हो गई है, जिसका बीच बचाव कराने वे बहराइच के कठउआ मिल के पास स्थित मंगलम मैरिज लॉन के निकट पहुंचे, जहां पर पहले से लड़ाई झगड़ा कर रहे लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और सिर पर वार करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।वहीं, घायल निखिल ने बताया कि वह बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र के चमारन पूर्व का रहने वाला है वह किसी काम से मंगलम मैरिज लाइन के पास जा रहा था की तभी कुछ लोगों से उसकी कहा सुनी हो गई और तभी उसके साथ वहां पर इकट्ठा लोग हाथापाई पर उतर आए और गमछा में पत्थर बांधकर उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
दोनों घायलों का इलाज चल रहा है
घटना में घायल दोनों युवकों के नाम राजेंद्र गौतम निवासी बरई बिलासा थाना रसिया जनपद बहराइच है जिसकी उम्र 45 वर्ष है और दूसरे घायल का नाम निखिल निवासी चमारन पुरवा थाना दरगाह शरीफ है, जिसकी उम्र 17 वर्ष है। दोनों घायलों को इलाज के लिए बहराइच की मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है जहां डॉक्टरों द्वारा इन दोनों का इलाज किया जा रहा है।