×

Bahraich News: बहराइच में नहीं थम रहा सड़क हादसों में मौतों का सिलसिला, अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

Bahraich News: बहराइच जनपद में अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। पहला हादसा बहराइच जनपद के मूर्तिहा थाना क्षेत्र के गिरगिट्टी के पास हुआ है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 2 Feb 2025 7:53 PM IST (Updated on: 2 Feb 2025 7:54 PM IST)
Bahraich News
X

Two people died in different road accidents (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद में अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। पहला हादसा बहराइच जनपद के मूर्तिहा थाना क्षेत्र के गिरगिट्टी के पास हुआ है। वहीं दूसरा हादसा बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के साईं गांव के पास हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं घायल व्यक्ति का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

बहराइच जनपद के मूर्तिहा थाना क्षेत्र के गिरगिट्टी के पास ट्रैक्टर ट्राली और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें बाइक चला रहे बहराइच के मूर्तिहा थाना क्षेत्र के सहजराम पुरवा के रहने वाले एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक को बचाते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया जिससे ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे इलाज के लिए मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है जहां उसका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

वहीं, दूसरी ओर बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के साईं गांव तिराहे पर पैदल जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के साईं गांव निवासी कुलदीप की मौत हो गई। परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक कुलदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया। दरअसल कुलदीप किसी काम को लेकर पैदल अपने घर से कुछ ही दूर पर गया था की पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे ठोकर मार दी ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि कुलदीप के किसी संवेदनशील जगह पर चोट लग जाने के कारण उसकी मौत तत्काल हो गई।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story