×

Bahraich News: सड़क हादसों में भाजपा नेता समेत दो लोगों की मौत, मचा कोहराम

Bahraich News: अलग-अलग सड़क हादसों में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 27 Oct 2024 12:16 PM IST
Bahraich News
X

सड़क हादसों में भाजपा नेता समेत दो लोगों की मौत (न्यूजट्रैक)

Bahraich News: जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बहराइच के कोतवाली देहात क्षेत्र के जेल रोड पर बीती देर रात को बाइक सवार भाजपा नेता को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो हो गई। कोतवाली देहात के शहर के मोहल्ला रायपुर राजा निवासी उत्कर्ष श्रीवास्तव (28) पुत्र संजय श्रीवास्तव भाजपा जिला कार्यालय मंत्री थे।

शनिवार रात नौ बजे के बाद बाइक से उत्कर्ष शहर में किसी काम के लिए निकले। इसी दौरान कोतवाली देहात क्षेत्र के ही जेल रोड के पास अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल में घायल भाजपा युवा नेता को भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज शुरू होते ही युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकरी वाल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विस संयोजक निशंक त्रिपाठी समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। वही भाजपा युवा नेता के शुभ चिंतकों का आरोप है कि उत्कर्ष श्रीवास्तव की दुर्घटना नहीं हुई है। दुर्घटना कराई गई है।जिस कारण उनकी मौत हो गई है। फिलहाल परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

इसी क्रम में बहराइच कोतवाली देहात के अंतर्गत शहर में एक महिला की मौत बीती रात शाम को बंजारी मोड संगम हास्पिटल के पास मोटरसाइकिल के टक्कर से हो गई है। बताते हैं कि शहर में भीड़भाड़ होने के कारण अज्ञात मोटरसाइकिल ने अज्ञात महिला को टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह ज़ख़्मी हो गई। मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया। जबकि महिला का कुछ समय बाद मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story