×

Bahraich News: दो रोडवेज बस आपस में टकराई,आधा दर्जन यात्री घायल, मची चीख पुकार

Bahraich News: बरवलिया गांव के पास आज दोपहर 2 रोडवेज बसों में टक्कर हो गई यह हादसा उसे वक्त हुआ जब एक बस दूसरे बस को ओवरटेक कर रही थी तभी अनियंत्रित होकर एक पर दूसरी बस से टकरा गई जिससे कई यात्री चपेट में आ गए और घायल हो गए।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 2 Jan 2025 8:32 PM IST
Bahraich Two Roadways buses Accident News ( Pic- Newstrack)
X

Bahraich Two Roadways buses Accident News ( Pic- Newstrack)

Bahraich News: बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवलिया गांव के पास आज दोपहर 2 रोडवेज बसों में टक्कर हो गई यह हादसा उसे वक्त हुआ जब एक बस दूसरे बस को ओवरटेक कर रही थी तभी अनियंत्रित होकर एक पर दूसरी बस से टकरा गई जिससे कई यात्री चपेट में आ गए और घायल हो गए। आपको बता दें की लखनऊ बहराइच मार्ग पर जरूर रोड थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी और दूसरी ओर से एक दूसरी रोडवेज बस लखनऊ से आ रही थी बस एक दूसरे को पासिंग नहीं दे पाए और ओवरटेक करते समय बेस आपस में टकरा गई जिससे लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं सभी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल बहराइच रोडवेज बस अड्डे से बस आज दोपहर लखनऊ के लिए रवाना हुई थी बस जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग पर बरवलिया के पास पहुंची ही थी कि आसपास साइड लेने के चक्कर में लखनऊ से आ रही आलमबाग डिपो की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। आलमबाग डिपो की बस यात्रियों को लेकर बहराइच आ रही थी और यह हादसा हो गया।

इस हादसे में बस में सवार पयागपुर क्षेत्र के निवासी गीता पत्नी विनोद कुमार प्रियांशु पुत्र विनोद कुमार सुल्तानपुर जिले के बंधुआ कला हसनपुर गांव निवासी मोहम्मद शोएब पुत्र सलीम खान समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं चौकी इंचार्ज राणा राज सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है किसी की मौत की कोई खबर नहीं है।हादसे के बाद काफी देर तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा रास्ते में घटना को देखने वालों का तांता लगा रहा इलाकाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को किनारे किया और आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story