TRENDING TAGS :
Bahraich News: बहराइच में अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल
Bahraich News: बीती रात बच्छराज बाइक से कहीं जा रहे थे तभी उन्हें पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
Two students who unconscious in car accident regained consciousness (photo: social media )
Bahraich News: बहराइच जनपद में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए हैं। इन सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए हैं और एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। मृतक बुजुर्ग के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया है।
दरअसल श्रावस्ती जिले के बैरागी पुरवा गांव के रहने वाले बच्छराज जिनकी उम्र 55 साल है। बीती रात बाइक से कहीं जा रहे थे तभी उन्हें पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में बछराज को बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान घायल ग्रामीण की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया था। जहां से आज उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पिकअप का पिछला पहिया फट जाने से वाहन अनियंत्रित
वही दूसरा हादसा बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर हुआ। जिसमें पिकअप का पिछला पहिया फट जाने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गया। पास में खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई कर क्षतिग्रस्त करने के बाद वाहन कुछ दूर पर जाकर पलट गया। इस हादसे में पिकप में सवार ननकू यादव और अंतराम यादव को चोटें आई हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।