×

Bahraich News: डिवाइडर तोड़ते हुए घुसी अनियंत्रित कार ने पांच लोगों को रौंदा, दो की हालत गंभीर

Bahraich News: कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐनी टोल प्लाजा गेट मैं एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार जा घुसी गेट में घुसने से पहले इस अनियंत्रित कर ने टोल प्लाजा के पास बैठे अलाव ताप रहे पांच लोगों को रौंद दिया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 28 Jan 2025 9:46 PM IST
Bahraich News
X

Uncontrolled car hit five people (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के कैसरगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के ऐनी टोल प्लाजा पर एक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़ते हुए टोल प्लाजा के गेट में जा घुसी। इस हादसे के समय 6 टोलकर्मी अलाव जलाकर आग ताप रहे थे। अनियंत्रित कार ने इनमें से पांच लोगों को रौंद दिया जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

बहराइच जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐनी टोल प्लाजा गेट मैं एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार जा घुसी गेट में घुसने से पहले इस अनियंत्रित कर ने टोल प्लाजा के पास बैठे अलाव ताप रहे पांच लोगों को रौंद दिया उसे समय 6 लोग अलाव जलाकर आग ताप रहे थे ये सभी टोल कर्मचारी हैं। तभी पीछे से तेज आवाज के साथ कार आती हुई दिखाई दी एक व्यक्ति तो उठकर भाग गया लेकिन 5 लोग कार की चपेट में आ गए जिससे वे लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए कैसरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए सी एच सी के डॉक्टरों ने बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

दरअसल जब यह हादसा हुआ तो 6 टोलकर्मी एक जगह बैठकर अलाव जलाकर आग ताप रहे थे। ठीक उसी समय पीछे से आ रही कार ने इन लोगों को रौंद दिया जिसमें पांच लोगों को चोटें आईं लेकिन टोलकर्मी रमेश सिंह और मंगल सिंह को गंभीर चोटें लग गईं। अन्य लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और घायलों को इलाज के लिए सी एच सी कैसरगंज ले जाया गया जहां पर घायलों का इलाज किया गया। लेकिन घायल टोलकर्मी रमेश सिंह और मंगल सिंह की हालत गंभीर बनी हुई थी जिसके मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने इन दोनों को बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इन दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों गंभीर घायलों को भर्ती कर लिया गया है और इलाज किया जा रहा है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story