×

Bahraich News: बेलगाम ट्रक ने बाइक को किया चकनाचूर, बालक समेत तीन की मौत, एक की हालत नाजुक

Bahraich News: बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक ही परिवार के महिला,बच्चा समेत तीन लोगों बेलगाम टृक के शिकार हो गए। हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर लाशें बिखरी थी, जिसे देखकर आसपास व राहगीरों का दिल दहल गए।

Radheshyam Mishra
Published on: 9 Nov 2024 4:46 PM IST
Uncontrolled truck hit the bike, three people including a child died: Photo
X

 बेलगाम टृक ने बाइक को मारी टक्कर, बालक समेत तीन की मौत: Photo- Newstrack

Bahraich News: यूपी के तराई में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सरकार और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान कागजी साबित हो रहे हैं। यही कारण है सड़क हादसों से आये दिन कोई न कोई परिवार मौत को गले लगा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक ही परिवार के महिला,बच्चा समेत तीन लोगों बेलगाम टृक के शिकार हो गए। हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर लाशें बिखरी थी, जिसे देखकर आसपास व राहगीरों का दिल दहल गए।

ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी

मिली जानकारी के अनुसार बहराइच में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद आरोपी टृक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

मालूम हो कि थाना मटेरा क्षेत्र निवासी कुछ लोग छठ पूजा के लिए जिला मुख्यालय आए थे। छठ पूजा के बाद सभी शनिवार बाइक से घर वापस जा रहे थे। रिसिया थाना क्षेत्र के गोदनी बसाही गांव के पास सरिया मिल फैक्ट्री के सामने नानपारा की ओर से आलू लादकर आ रहा तेज रफ्तार ट्रक का चालक अनियंत्रित हो गया और बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

ट्रक बाइक एक्सीडेंट में तीन की मौत

अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों की पहचान गुलाब (25), आदित्य (12) और दादी लालती (48) के रूप में हुई है। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि मृतक मटेरा क्षेत्र के हैं। अभी पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story