TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bahraich News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा, बहराइच में 22 दिसंबर को 17 परीक्षा केन्द्रों पर 2 पालियों में

Bahraich News: बैठक में डीएम ने सभी संबंधित उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षार्थियों के बैठने की स्थिति, परीक्षा केंद्र भवन/बाउंड्रीवाल/पेयजल/शौचालय आदि का पूर्व में ही निरीक्षण कर लें।

Radheshyam Mishra
Published on: 19 Nov 2024 9:50 PM IST
UPPSC
X

UPPSC exam (फोटो: सोशल मीडिया )

Bahraich News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा 22 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा को स्वतंत्र एवं सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। परीक्षा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराई जाएगी। इसके मद्देनजर डीएम ने देर शाम अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की।

डीएम ने बताया कि 22 दिसंबर को 02 पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक कराई जाएगी। डीएम ने बताया कि परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहराइच, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर, राजकीय पॉलीटेक्निक आसाम चौराहा, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक रिसिया, राजकीय पॉलीटेक्निक मोहम्मदपुर, महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, आजाद इंटर कॉलेज, वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इंटर कॉलेज, महाराज सिंह इंटर कॉलेज बहराइच, हुकुम सिंह इंटर कॉलेज कैसरगंज, चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज फखरपुर, महिला महाविद्यालय व स्वर्गीय ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच (ब्लॉक ए व बी), ठाकुर भगवती सिंह इंटर कॉलेज जरवल रोड व श्रीरामकुमार भानीरामका इंटर कॉलेज चिलवरिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

बैठक में डीएम ने सभी संबंधित उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षार्थियों के बैठने की स्थिति, परीक्षा केंद्र भवन/बाउंड्रीवाल/पेयजल/शौचालय आदि का पूर्व में ही निरीक्षण कर लें। परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान फर्नीचर एवं विद्युत उपकरण (बिजली, पंखा, जनरेटर) आदि की स्थिति के साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि वहां सीसीटीवी की व्यवस्था क्रियाशील हो। यदि कोई कमी पाई जाती है तो परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देशित भी किया जाए।

जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि परीक्षा के लिए जनपद में सह केन्द्र व्यवस्थापक एवं वीक्षकों का पैनल बनाएं, जिसमें आयोग द्वारा चयनित प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर उप प्रधानाचार्य/परीक्षा कार्य में वरिष्ठ एवं अनुभवी अध्यापक को सह केन्द्र व्यवस्थापक के रूप में तैनात किया जाए तथा 50 प्रतिशत वीक्षक अपने विद्यालय से तथा 50 प्रतिशत वीक्षक बाह्य परीक्षा केन्द्रों से लगाए जाएं। साथ ही वीक्षकों की रिजर्व सूची भी तैयार की जाएगी, जिसे आकस्मिकता के कारण किसी वीक्षक के उपलब्ध न होने पर तैनात किया जा सकेगा।

बैठक के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए कि वे राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा-2024 के लिए जारी दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें तथा शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। डीएम ने कहा कि परीक्षा अवधि में भ्रामक खबरों पर अंकुश लगाने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी कागज, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, धूप का चश्मा, पर्स, टोपी, आभूषण, खाद्य सामग्री, मोबाइल, यूएसबी ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चाबी, ब्लूटूथ, डिजिटल पेन, हेल्थबैंड व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्य, कैसरगंज आलोक प्रसाद आईएएस, महसी अखिलेश कुमार सिंह, नानपारा अश्वनी पांडेय, पयागपुर दिनेश कुमार, मोतीपुर संजय कुमार, डीआईओएस मनोज कुमार अहिरवार, केंद्र व्यवस्थापक व अन्य संबंधित मौजूद रहे।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story