TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bahraich News: सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, चौथे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार

Radheshyam Mishra
Published on: 11 May 2024 9:04 PM IST
Uttarakhand CM Dhami asked for votes for BJP candidate, started election campaign for the fourth phase
X

उत्तराखंड के सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, चौथे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार: Photo- Newstrack

Bahraich News: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। चौथे चरण के लिए शनिवार सायं 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया। भाजपा ने प्रचार के अंतिम दिन बाईक रैली निकालकर चुनाव प्रचार में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। बाइक रैली कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने की। बाइक रैली के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे।

बता दें कि भाजपा द्वारा चुनावी रथ पर सवार भाजपा प्रत्याशी डॉ. आनंद कुमार गोंड, जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, सदर विधायिका अनुपमा जायसवाल, महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, यशुवेंद्र विक्रम सिंह, अजीत प्रताप सिंह, रणविजय सिंह, राहुल रॉय, नन्हे लाल लोधी, जितेंद्र त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, करणवीर सिंह, शिवम जायसवाल समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील

चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार में भाजपाइयों ने खूब पसीना बहाया। दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा, वही दूसरी ओर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसंपर्क करके भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करते देखे गए। शनिवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा संगठन द्वारा प्रत्याशी डॉ. आनंद कुमार गोंड के समर्थन में बाइक रैली का आयोजन किया।

रैली के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे

मुख्यमंत्री धामी अपने उड़न खटोले से तकरीबन शाम 04 बजे बहराइच पहुंचे। इसके बाद बाइक रैली एकत्रीकरण गोनार्द लॉन पहुंचकर भाजपा के चुनावी रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करके भाजपा प्रत्याशी डॉ. आनंद कुमार गोंड के लिए वोट, सपोर्ट व जीत का आशीर्वाद मांगा। यह बाइक रैली गोनार्द लॉन से शुरू होकर पानी टंकी, डिगिहा तिराहा श्री चित्रगुप्त चौक, छावनी बाज़ार, घंटाघर होते हुए अस्पताल चौराहे गुरुनानक चौक पहुंची जहां रास्ते भर पुष्पवर्षा करके स्वागत, अभिनन्दन किया गया। बाइक रैली में मौजूद भीड़ से सीएम धामी गदगद दिखे उन्होंने कहा बहराइच में कमल खिलने वाला है।

बाइक रैली में युवा अपने लोकप्रिय प्रत्याशी के लिए नारे लगाते हुए 13 मई को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील कर रहे थे। नगर अध्यक्ष अमित शर्मा व अजय प्रताप सिंह अज्जू के संयोजन में बाइक रैली का आयोजन हुआ।

इस दौरान मौजूद रहे

इस दौरान सुनील श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार मिश्रा, सचिन श्रीवास्तव, सतीश सिंह,रमेश जायसवाल, एकता जायसवाल, सोनी श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, हेमा निगम, डिंपल जैन, उत्कर्ष श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव,शिवांकर शुक्ला, शिखा त्रिपाठी, सुषमा, प्रियंका रावत, चौधरी, डॉ.अनीता जायसवाल, प्रमोद पाण्डेय, अभिषेक गुप्ता, अखिलेश यादव गोले, मनीष रस्तोगी, आकाश सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story