×

Bahraich News: तालाबों पर हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीण ने उठाई आवाज

Bahraich News: आज कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्र धराक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करन सिंह ने नानपारा के गांधी पार्क व शिवपुर ब्लॉक के तालाबों पर अतिक्रमण हटाने के लिए उपजिलाधिकारी नानपारा को ज्ञापन सौंपा।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 10 Feb 2025 9:40 PM IST
Bahraich news
X

Villagers raised voice against illegal encroachment on ponds Nanpara tehsil (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच के कलेक्ट्रेट परिसर में आज राष्ट्र धारक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह ने नानपारा के गांधी पार्क और शिवपुर ब्लाक के तालाबों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए उपजिला अधिकारी नानपारा को एक ज्ञापन सौंपा है।

अतिक्रमण हटवाने के लिए मांग उठाई

बहराइच जनपद के नानपारा तहसील में आज राष्ट्र धारक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह ने भारी लाव लश्कर के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रधारक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह की अध्यक्षता में सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण ने मिलकर बहराइच के नानपारा में स्थित गांधी पार्क पर हुए भारी अतिक्रमण को हटाए जाने साथ ही शिवपुर में तालाबों पर अवैध कब्जा व निर्माण करके जो अतिक्रमण किया गया है उसे हटवाने के लिए मांग उठाई है।

अतिक्रमण का विरोध करते हुए एसडीम से हटवाने के लिए मांग

इस संदर्भ में एसडीएम नानपारा को एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें राष्ट्ररक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करन सिंह ने कहा है कि शिवपुर के गांधी पार्क और बौंडी में किए गए अतिक्रमण को तत्काल खाली कराया जाए क्योंकि इस अतिक्रमण के कारण नानपारा के गांधी पार्क के आसपास काफी भीड़ जमा हो जाती है। जिससे यातायात बाधित रहता है, यही हाल शिवपुर का भी है। शिवपुर में अतिक्रमण किए गए स्थान पर भारी भीड़ जमा हो जाती है, जिससे वहां यातायात में काफी दिक्कत होती है। हम इस अतिक्रमण का विरोध करते हैं और एसडीएम महोदय से इसे हटवाने की मांग करते हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story