×

Bahraich News: शादी के बाद नहीं हुई पत्नी की विदाई तो दुखी दूल्हे ने खा लिया जहरीला पदार्थ

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में विवाह के बाद भी दुल्हन को विदा न करने से दुखी एक युवक ने विषाक्त खा लिया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 11 March 2025 3:16 PM IST
Bahraich News: शादी के बाद नहीं हुई पत्नी की विदाई तो दुखी दूल्हे ने खा लिया जहरीला पदार्थ
X

when wife was not vidai after marriage husband consumed poison (Photo: Social Media)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में विवाह के बाद भी दुल्हन को विदा न करने से दुखी एक युवक ने विषाक्त खा लिया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां जहर खाने वाले युवक का इलाज किया जा रहा है।

पति ने क्यों खाया जहर

दरअसल बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदवल निवासी अमित सोनी जिनकी उम्र 19 है। इनका विवाह दो दिन पहले हुआ था। शादी के बाद दुल्हन की विदाई नहीं की गई। अमित ने परिजनों से विदाई की मांग की तो लड़की वालों ने बाद में गौना लेने की बात कही। इससे नाराज अमित ने रविवार शाम विषाक्त खा लिया। हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टर के द्वारा अमित का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

अमित ने बताया कि शनिवार को उसकी शादी हुई थी, लेकिन विदाई नहीं की गई। इसीलिए विषाक्त खा लिया। बाैंडी थाना प्रभारी सूरज राणा का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। उपनिरीक्षक को गांव भेजकर मामले का पता किया जाएगा।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story