×

Bahraich News : ठंड के बीच बढ़ रहे जंगली जानवरों के हमले, DFO ने दी सलाह, कहा - अकेले न जाएं घर से बाहर

Bahraich News : कतरनिया वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ बी शिव शंकर ने वन क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों से सूनसान जगहों पर अकेले न जाने की अपील की है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 7 Jan 2025 9:26 PM IST
Bahraich News : ठंड के बीच बढ़ रहे जंगली जानवरों के हमले,  DFO ने दी सलाह, कहा - अकेले न जाएं घर से बाहर
X

Bahraich News : बहराइच में बढ़ती हुई ठंडक और घने कोहरे के बीच जंगली जानवरों के हमलों में बढ़ोतरी हुई है। जंगली जानवरों ने बीते दो दिनों में तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है। जिसमें एक की मौत हो गई है और दो घायल हैं।

कतरनिया वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ बी शिव शंकर ने वन क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों से सूनसान जगहों पर अकेले न जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड में घना कोहरा हो रहा है। इस घने कोहरे में टाइगर के हमले की गुंजाइश बढ़ जाती है। सूनसान जगह पर कोई भी ग्रामीण अकेले न जाएं, अगर जाना है तो चार-पांच आदमियों का समूह बनकर ही चलें। उन्होंने कहा कि शौचालय के लिए सूनसान इलाकों में न जाएं। अपने घरों में बने हुए शौचालय का प्रयोग करें। बच्चों को अकेला न छोड़े और लकड़ी आदि बीनने के लिए बच्चों को जंगल न जाने दें।

उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि जलौनी लकड़ी की तलाश में ग्रामीण अकेले ही जंगलों की तरफ चले जाते हैं, ऐसा बिल्कुल न करें, न खुद अकेले जाएं और न ही बच्चों को अकेला जाने दें, क्योंकि टाइगर या लेपर्ड इसी घात में बैठे रहते हैं कि कहीं से कोई शिकार उनके मुंह लग जाए, इसलिए अपनी जान की सलामती के लिए इन बातों का ख्याल रखें।

ग्रामीण क्षेत्र में दहशत

टाइगर और लेपर्ड के बढ़ते हुए हमले से ग्रामीण बुरी तरह भयभीत हैं। ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब उनका घर जंगल में ही है तो वह आखिर जंगल छोड़कर कहां चले जाएं, सुबह से लेकर शाम तक और रात तक की दिनचर्या में जंगल शामिल है। अब अगर ऐसे में जंगली जानवरों के हमले ऐसे ही बढ़ते रहेंगे तो वन्य क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा। फिलहाल कतर्निया घाट के डीएफओ बी शिव शंकर ने बचाव के कुछ तरीके ग्रामीणों को बताए हैं, अब देखने वाली बात यह होगी कि ग्रामीण इसको कितना अमल में ला पाते हैं और घटनाएं कितनी रुकती हैं।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story