TRENDING TAGS :
Bahraich News: कतर्नियाघाट में वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन 01 अक्टूबर से
Bahraich News: जिला प्रशासन कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के तत्वावधान में 01 से 07 अक्टूबर तक ‘‘वन्य प्राणी सप्ताह’’ मनाने की तैयारी कर रहा है।
Bahraich News: शासन के मंशानुरूप वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा किये जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के तत्वावधान में 01 से 07 अक्टूबर तक ‘‘वन्य प्राणी सप्ताह’’ मनाने की तैयारी कर रहा है। इसके अन्तर्गत विभिन्न वन क्षेत्रों में वन्य एवं वन्य जीवों के संरक्षण आधारित विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने बताया कि 01 अक्टूबर को मोगली स्कूल मोतीपुर एवं एसपीवीपी इण्टर कालेज सेमरहना के विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता एवं सर्व के संरक्षण हेतु जागरूकता गोष्ठी एवं राजकीय हाथी जलमाला व चम्पाकली हेतु फल महाभोज का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में 02 अक्टूबर को उर्रा जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में सर्प के संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम तथा मानव-वन्य जीव संघर्ष को न्यून करने विषयक गोष्ठी आयोजित की जायेगी। इसके अलावा मोतीपुर वन बैरियर से कतर्नियाघाट रेंज के नावघाट तक स्वच्छता अभियान संचालित किया जायेगा। जिसमें समस्त रेंज के अधिकारी व कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।इसी प्रकार 03 अक्टूबर को मंझाव जूनियर हाईस्कूल राज्य वन्य पशु बारहसिंघा के संरक्षण विषयक जागरूकता कार्यक्रम एवं निबन्धक प्रतियोगिता ,जबकि 04 अक्टूबर को एसएसबी जवानों के साथ वन्य जीव सुरक्षा एवं संरक्षण विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता तथा कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु वरिष्ठ चिकित्सकों की देख-रेख में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जायेगा और 05 अक्टूबर को राजकीय हाईस्कूल रमपुरवा मटेही में वाद-विवाद तथा मानव वन्य जीव संघर्ष को न्यून किए जाने विषयक पर गोष्ठी का आयोजित की जायेगी।
डीएफओ श्री शंकर ने बताया कि 06 अक्टूबर को जूनियर हाईस्कूल सुजौली में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित होगी। जबकि अंतिम दिन वन्य प्राणी सप्ताह के अन्तर्गत 07 अक्टूबर को राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन के संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम तथा मानव-वन्य जीव संघर्ष विषयक गोष्ठी एवं वन्य प्राणी सप्ताह-2024 कार्यक्रम का समापन, राजकीय हाथी जलमाला व चम्पाकली हेतु फल महाभोज तथा वन्य जीवों की सुरक्षा में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह से जहां जीवों के प्रति आम आदमी के अंदर प्रेम बढ़ेगा,वही प्रकृति के प्रति लोगों का विश्वास और सुदृढ़ होगा। साथ ही वन्य जीव प्राणी के बारे में विधिवत जानकारी लोग प्राप्त कर सकेंगे।