×

Bahraich News: नसबंदी के बाद भी महिला हुई गर्भवती, मांगा न्याय और मुआवजा

Bahraich News: आनंद नगर के एक गांव निवासी महिला ने चार वर्ष पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराई थी, लेकिन नसबंदी के बाद भी महिला गर्भवती हो गई है। परेशान महिला ने सीएमओ को पत्र भेजकर जांच की मांग की है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 3 Feb 2025 3:20 PM IST
Bahraich News
X

woman became pregnant after sterilization demanded justice and compensation in Mihinpurwa (Photo: Social Media)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के आनंद नगर के एक गांव निवासी महिला ने चार वर्ष पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराई थी।लेकिन नसबंदी के बाद भी महिला गर्भवती हो गई है।परेशान महिला ने सीएमओ को पत्र भेजकर जांच की मांग की है।

विकास खंड मिहींपुरवा अंतर्गत एक ग्राम पंचायत आनंद नगर के एक गांव निवासी महिला के दो बेटे और एक बेटी हैं।परिवार पूरा होने पर महिला ने 4 वर्ष पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में लगे शिविर में नसबंदी करवाया था। लेकिन नसबंदी करने का कोई फायदा नहीं हुआ शायद डॉक्टर की लापरवाही के चलते उसकी नसबंदी ठीक से नहीं की गई जिसके चलते वह फिर से गर्भवती हो गई है।

महिला का कहना है कि तीन बच्चों के पढ़ाई और अन्य खर्च को देखते हुए उसने नसबंदी करवा ली.लेकिन नसबंदी सफल नहीं हुआ।महिला पुनः गर्भवती हो गई है।ऐसे में वह काफी परेशान है।महिला ने सीएमओ डॉ संजय कुमार शर्मा को पत्र भेजकर मामले की जांच करने और मुआवजे की मांग की है।

मालूम हो कि महिला का पति परिवार का खर्च चलाने के लिए दूसरे प्रदेश में काम करता है और महिला काफी गरीब परिवार से आती है। इस मामले में सीएमओ डॉ संजय कुमार शर्मा ने कहा की जांच कराई जाएगी। शिकायती पत्र मिलने पर सरकार द्वारा प्रदत्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story