×

Bahraich News: बाइक से छिटककर रोड पर गिरी महिला को ट्रक ने कुचला, बेटा बाल-बाल बचा

Bahraich News: आगरा रोड पर बाइक से छिटक कर गिरी महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बेटा बाल-बाल बचा है। हादसे के बाद मोके पर लोगों की भीड़ लग गई।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 14 Feb 2025 9:50 PM IST
Bahraich News
X

woman who fell from bike collided in truck in Kotwali Saadabad (Photo: Social Media)

Bahraich News: सादाबाद के आगरा रोड पर बाइक से छिटक कर गिरी महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बेटा बाल-बाल बचा है। हादसे के बाद मोके पर लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए रोड पर यातायात भी बाधित रहा।

मायके जाते समय हुआ हादसा

आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव मलूपुर निवासी 37 वर्षीय सुमन देवी पत्नी लाखन सिंह अपने बेटे लवकेश के साथ बाइक पर सवार हो अपने मायके इगलास जा रहीं थी। इसी बीच आगरा-सादाबाद रोड पर गुरसौटी-कुरसंडा के बीच स्थित इंडिया कोल्ड स्टोरेज के पास कर की टक्कर से बाइक पर बैठी सुमन देवी छिटक कर रोड पर गिर गईं। इतने में ही वहां से गुजरे ट्रक ने सुमन देवी को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। घटना के बाद रोड पर यातायात बाधित हो गया।

पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। हादसे की जानकारी होने पर मृतका के परिजन व गांव के लोग पोस्टमार्टम हाउस पर एकत्र हो गए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। महिला की मौत से परिवार में मातम छा गया। यहां गांव व रिश्तेदारों के लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे के बाद वहां मौजूद बेटा बदहवास हो गया और रोने लगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story