×

Bahraich News: महिलाओं ने चिमटा, बेलन और फुंकनी से बुजुर्ग पर बोला हमला, गंभीर रूप से हुये घायल

Bahraich News: जूरपुर थाना क्षेत्र के कटका डीहा गांव में महिलाओं ने एक वृद्ध को चिमटा, बेलन, फुंकार आदि घरेलू औजारों से इतना पीटा कि वह लहूलुहान हो गया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 10 Feb 2025 9:16 PM IST
Bahraich News
X

women beat old man with rolling pin and slippers In Huzurpur police station (Photo: Social Media)

Bahraich News: हुजूरपुर थाना क्षेत्र के कटका डीहा गांव में महिलाओं ने एक वृद्ध को चिमटा, बेलन, फुंकार आदि घरेलू औजारों से इतना पीटा कि वह लहूलुहान हो गया। दरअसल वृद्ध की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी बकरी इन महिलाओं के दरवाजे पर चली गई थी, जिससे नाराज होकर महिलाओं ने वृद्ध को गाली दे दी, जिसका वृद्ध ने भी अपशब्दों से जवाब दिया, जिसका विरोध करने पर महिलाओं ने वृद्ध को घरेलू औजारों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।

महिलाओं ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी

दरअसल, पूरा मामला बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के कटका डीहा गांव का है जहां 62 वर्षीय टनटन अपनी बकरियां चरा रहे थे। घूमते-घूमते बकरियां गांव के ही रहने वाले सुभान के दरवाजे पर पहुंच गईं। इससे नाराज सुभान और उसके घर में मौजूद महिलाओं ने टनटन को गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध में टनटन ने 'तुम' शब्द का भी प्रयोग किया, जिस पर पूरा परिवार आक्रोशित हो गया और उस पर हमला बोल दिया और जिसके हाथ जो भी लगा, चाहे वह चिमटा हो, बेलन हो या फुंकनी, उसी से टनटन पर हमला करना शुरू कर दिया। सभी ने मिलकर टनटन को लहूलुहान कर दिया। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई और वहां से भागकर अपने घर पहुंचा।

घायल बुजुर्ग का इलाज किया गया

घायल टनटन को जब परिजनों ने लहूलुहान देखा तो परिजन तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले गए जहां पर चोट ज्यादा लगी होने के कारण डॉक्टर ने बहराइच के मेडिकल कॉलेज भेज दिया आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर बहराइच के मेडिकल कॉलेज आए और भर्ती किया बहराइच मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा घायल बुजुर्ग का इलाज किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि अब मरीज खतरे से बाहर है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story