×

Bahraich News: महिला आयोग की अध्यक्षा बहराइच भ्रमण के दूसरे दिन 100 बेड एमसीएच विंग, कारागार और वन स्टाप सेन्टर गईं

Bahraich News: जिला कारागार के निरीक्षण किया और जेल की साफ-सफाई तथा महिला बैरक का निरीक्षण कर निरूद्ध महिलाओं से वार्ता कर उनका तथा बच्चों का कुशल क्षेम जाना तथा जेल प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Radheshyam Mishra
Published on: 11 Nov 2024 8:24 PM IST
Bahraich News
X

Bahraich News

Bahraich News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग अध्यक्षा डॉ. बबीता सिंह चौहान ने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के 100 बेडेड एमसीएच विंग, जिला कारागार एवं वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने 100 बेडेड एमसीएच विंग के निरीक्षण के दौरान डॉ. चौहान ने ओपीडी इंजेक्शन रूम, अल्ट्रासाउण्ड रूम, प्रसव कक्ष, आपरेशन थियेटर, एसएनसीयू. (सिक न्यू बार्न यूनिट), केएमसी (कंगारू मदर केयर), जनरल वार्ड इत्यादि का निरीक्षण कर चिकित्सालय द्वारा मरीज़ों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

अध्यक्ष डॉ. चौहान ने यहां पर भर्ती मरीज़ों और उनके तीमारदारों से भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। अध्यक्षा ने चिकित्सालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को प्राचार्य को निर्देश दिया कि चिकित्सालय में आने वाले मरीज़ों को शासन की मंशानुरूप चिकित्सकीय सेवाएं एवं सुविधाएं प्रदान की जायें तथा अपरेटर की नियुक्ति कर लिफ्ट को सुचारू रूप से संचालित कराएं ताकि मरीज़ों विशेषकर गर्भवती महिलाओं को असुविधा न हो। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. संजय खत्री, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एमएमएम त्रिपाठी, फैकल्टी के संकाय सदस्य डॉ. अमरदीप पटेल, डॉ. शिवांगी व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

इसके बाद अध्यक्षा ने जिला कारागार के निरीक्षण किया और जेल की साफ-सफाई तथा महिला बैरक का निरीक्षण कर निरूद्ध महिलाओं से वार्ता कर उनका तथा बच्चों का कुशल क्षेम जाना तथा जेल प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। अध्यक्षा ने जेल में निरूद्ध महिलाओं को मिष्ठान तथा बच्चों को खिलौने और वस्त्र का वितरण किया।जेल के निरीक्षण के दौरान डॉ. चौहान ने ओडीओपी योजना अन्तर्गत महिला बन्दियों द्वारा गेहूं के डंठल से निर्मित कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि जेल में रहकर महिलाओं द्वारा हुनर सीखना बहुत अच्छी बात है, इससे उन्हें स्वावलम्बी बनने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजेश यादव, जेलर अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर शेषनाथ यादव, माधुरी तिवारी व अनिता सक्सेना मौजूद रहीं।

इसी क्रम में अध्यक्षा ने सलारगंज स्थित वन स्टाप सेन्टर पहुंची। इस दौरान उनको मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने पुष्पगुच्छ तथा ओडीओपी अन्तर्गत निर्मित कलाकृति भेंट कर स्वागत किया। उनके निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय व केन्द्र प्रशासक रचना कटियार ने वन स्टाप सेन्टर की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद 09 बालिकाओं से सेन्टर द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि यहां पर आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं मानक के अनुसार प्रदान की जायें। इस अवसर पर पैरामेडिकल स्टाफ नर्स शालिनी यादव, कम्प्यूटर आपरेटर उमेश शुक्ला, महिला आरक्षी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। निरीक्षण के पश्चात डॉ. चौहान ने वन स्टाप सेन्टर के परिसर में रूद्राक्ष का पौध रोपित किया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story