×

Bahraich News: दहेज की बेदी पर चढ़ी फिर एक विवाहिता, 5 लाख रुपये के लिए घोंट दिया

Bahraich News: दहेज में 5 लाख रुपए की मांग की गई थी हमने व्यवस्था करके ₹100000 की नगदी दे भी दी थी। इसके बाद भी खुशबू के ससुराल वाले मेरी बेटी को लगातार मारपीट रहे थे और प्रताड़ित कर रहे थे।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 31 Jan 2025 10:06 PM IST (Updated on: 1 Feb 2025 9:37 PM IST)
Dowry Case
X

दहेज की बेदी पर चढ़ी फिर एक विवाहिता (मृतका की फाइल फोटो) (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नजीरपुरा में एक बार फिर दहेज के लोभी ससुराली जनों ने एक विवाहिता को मौत की घाट उतार दिया। यह हत्या गला दबाकर की गई है ऐसा मृतका विवाहिता की मां का कहना है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाने के बाद आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

दहेज में 5 लाख रुपए की मांग

बहराइच जनपद के हरदी थाना क्षेत्र के गोपचंदपुर की रहने वाली रामावती गुप्ता पत्नी शिवनारायण गुप्ता ने कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए बताया है कि उनकी बेटी खुशबू की शादी बीते 23 जून 2023 को बहराइच शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा में रहने वाले दीपक गुप्ता के साथ की गई थी और दहेज में 5 लाख रुपए की मांग की गई थी हमने व्यवस्था करके ₹100000 की नगदी दे भी दी थी। इसके बाद भी खुशबू के ससुराल वाले मेरी बेटी को लगातार मारपीट रहे थे और प्रताड़ित कर रहे थे। बीती रात मेरी बेटी को पहले पीटा गया और उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।

मेरी बेटी की हत्या हुआ

मृतका खुशबू की मां रामावती ने बताया की मेरी बेटी की हत्या में मेरी बेटी की सास, ससुर, नंद और पयागपुर के रहने वाले एक रिश्तेदार भी शामिल है। रामावती ने इन सभी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। बहराइच शहर के नगर कोतवाली के कोतवाल आर के सिंह ने बताया कि मृतका खुशबू की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाने के बाद केस दर्ज करके आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story