×

Bahraich News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, बहन के घर आया था युवक

Bahraich News: थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत आने वाले एक गांव में बहन के घर आए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 28 Feb 2025 6:10 PM IST
Bahraich News
X

Young man dies under suspicious circumstances (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत आने वाले एक गांव में बहन के घर आए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी कई अहम सुराग जुटाए हैं।

पेड़ पर लटकता मिला शव

बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना अंतर्गत आने वाले पूरे शिव सहाय ग्राम पंचायत के मरवटिया गांव के रहने वाले 22 वर्षीय छोटू पुत्र राम सुहावन अपनी बहन के घर विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बड़ा गांव के खरखटन पुरवा गए थे और कुछ ही घंटे बाद उसकी लाश गांव के बाहर विजय राज के बाग में पेड़ से लटकी हुई मिली। अचानक मिली इस खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

शव का पोस्टमार्टम कराया गया

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छोटू की लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेजा जहां बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मृतक युवक छोटू के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। विशेश्वरगंज थाना प्रभारी नवीन सिंह ने बताया है कि मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी फिर उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story