×

Bahraich News: सुजौली क्षेत्र में टेंट लगाने के दौरान लगा करंट, हुई मौत

Bahraich News: यूपी के बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के गुलरा गांव में टेंट लगाने गए युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है, जिसके चलते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 19 Feb 2025 8:58 PM IST
Bahraich News: सुजौली क्षेत्र में टेंट लगाने के दौरान लगा करंट, हुई मौत
X

Bahraich News: यूपी के बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के गुलरा गांव में टेंट लगाने गए युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है, जिसके चलते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुजौली थाना क्षेत्र के गुलरा गांव निवासी 22 वर्षीय निखिल गुप्ता अपने पड़ोस में आयोजित मुंडन कार्यक्रम में टेंट लगाने के लिए गए हुए थे।

टेंट में एलईडी बल्ब लगाते समय अचानक बाद करंट की चपेट में आ गए, आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरीके से निखिल को करंट से बचाया और निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए ले गए, जहां पर निजी चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग निखिल को घर ले आए घंटे तक महिलाएं तेल की मालिश कर उन्हें होश पर लाने की कोशिश करती रही। निखिल घर का सबसे बड़ा भाई था. छोटे भाई अमन की उम्र 13 वर्ष है जबकि बहन साक्षी 11 वर्ष, सोनाक्षी की उम्र 9 वर्ष है।

निखिल के पिता दोनों आंखों से नेत्रहीन हैं। परिवार की सारी जिम्मेदारी उनके बेटे निखिल पर ही थी। घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दे दी गई है। हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर फैली हुई है. सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी सुजौली हरीश सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और परिजनों को समझा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story