×

Bahraich News: आखिर किस वजह के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया जानलेवा हमला

Bahraich News: बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के पूरे हिंदू सिंह पुरवा निवासी राकेश कुमार पुत्र राघव और उसके भाई सतीश के बीच बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई। बात मारपीट तक बढ़ गई और गुस्से में आकर छोटे भाई सतीश ने बड़े भाई राकेश के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 29 Dec 2024 10:01 PM IST
Bahraich News: आखिर किस वजह के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया जानलेवा हमला
X

आखिर किस वजह के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया जानलेवा हमला (Newstrack)

Bahraich News: बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के पूरे हिंदू सिंह पुरवा गांव में दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद हो गया। संपत्ति के बंटवारे को लेकर दोनों भाई आमने-सामने हो गए। बात इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे बड़े भाई की हालत चिंताजनक हो गई और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में परिजन उसे बहराइच के जिला अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है।

डॉक्टरों ने बताया कि घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल, बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के पूरे हिंदू सिंह पुरवा निवासी राकेश कुमार पुत्र राघव और उसके भाई सतीश के बीच बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई। बात मारपीट तक बढ़ गई और गुस्से में आकर छोटे भाई सतीश ने बड़े भाई राकेश के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया। राकेश खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया, फिर परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।

डॉक्टरों ने बताया कि घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम पक्ष की ओर से तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story