TRENDING TAGS :
Bahraich News: कैंसर की बीमारी से तंग आकर युवक ने किया आत्महत्या, हुई मौत
Bahraich News: युवक कैंसर की बीमारी से पीड़ित था और दर्द से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है।
Bahraich News: बहराइच जनपद के राम गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक युवक ने अपनी बीमारी से तंग आकर फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है। आपको बता दें कि यह युवक कैंसर की बीमारी से पीड़ित था और दर्द से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है।
बीमारी से तंग आकर फांसी लगाया
बहराइच जनपद के राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव के रहने वाले बाबादीन ने आज अपनी बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दरअसल बाबादीन मुंह के कैंसर की बीमारी से ग्रसित था और भयानक दर्द से तड़पता रहता था । आज सुबह घर से कुछ ही दूरी पर स्थित आम के एक बैग में बाबा दीन ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली लोग बताते हैं की बाबा दीन इन दोनों दर्द से बहुत ही परेशान था और मानसिक रूप से बीमारी से त्रस्त हो चुका था अपनी बीमारी और गरीबी के चलते वह इलाज करने में भी असमर्थ था जिसके कारण उसने फांसी लगा ली है।
मुंह के कैंसर से सालों से लड़ रहे बाबा दीन ने आखिर हार मान ही लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।बीमारी से तंग आकर 40 वर्षीय बाबा दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।