×

Bahraich News: संदिग्ध हालत में मिला था बेहोश युवक, इलाज के दौरान हुई मौत

Bahraich News: बेहोशी की हालत में एक युवक ग्रामीणों को मिला था ग्रामीण उसको लेकर ग्राम प्रधान के पास पहुंचे ग्राम प्रधान द्वारा बेहोश युवक को बहराइच की मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 6 Jan 2025 10:46 PM IST
Unconscious youth died during treatment
X

संदिग्ध हालत में मिला था बेहोश युवक, इलाज के दौरान हुई मौत- (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के चेतरा गांव में आज बेहोशी की हालत में एक युवक ग्रामीणों को मिला था ग्रामीण उसको लेकर ग्राम प्रधान के पास पहुंचे ग्राम प्रधान द्वारा बेहोश युवक को बहराइच की मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस द्वारा युवक की पहचान कर ली गई है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम रंशु है जो रामगांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

बात दें कि बहराइच के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के चेतरा गांव में उसे समय हड़कंप मच गया जब एक युवक बेहोशी की हालत में गांव वालों को मिला। गांव वालों ने आनन-फानन में चेतरा के ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी । ग्राम प्रधान ने व्यक्ति की हालत देखते हुए उसे लेकर तुरंत बहराइच के मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां पर उन्होंने उसे भर्ती कराया। इसके बाद ग्राम प्रधान ने बेहोश मिले युवक के परिजनों से संपर्क साधा और उनसे बातचीत करके जानकारी दी।

बेहोश मिले युवक की मौत

आपको बता दें कि इधर इलाज चल ही रहा था कि तभी बेहोश मिले युवक की मौत हो गई। उधर उनके परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच चुके थे। परिजनों की शिनाख्त पर मृतक व्यक्ति की पहचान रन्शु निवासी रामगांव थाना क्षेत्र रामगांव के रूप में हुई है। रन्शु की मौत कैसे हुई, उसकी यह हालत किसने बनाई थी यह सब एक रहस्य है। पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही है। उधर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story