TRENDING TAGS :
Bahraich News: अब विदेशों में बहराइच के युवक पाएंगे मनचाही नौकरी, देखें पूरी रिपोर्ट
Bahraich News: इजराइल में होमबेस्ड केयरगीवर के 5000 पदों के लिए 25 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवक युवतियां जिनके पास न्यूनतम एक वर्ष से अधिक का अनुभव, अंग्रेजी भाषा का ज्ञान, तीन वर्ष का वैध पासपोर्ट, शैक्षिक योग्यता एएनएम/आग्जेलरी नर्स मेडवाइफरी में डिप्लोमा अनिवार्य होगा।
Bahraich News: भारत सरकार एवं एनएसडीसी के संयुक्त प्रयास से इजराइल, जापान एवं जर्मनी में प्रदेश के प्रशिक्षित युवक-युवतियों के लिए होमबेस्ड केयरगीवर, पेशेन्ट केयर, केयरगीवर एवं नर्सिंग के पदों पर भेजा जायेगा। इजराइल में होमबेस्ड केयरगीवर के 5000 पदों के लिए 25 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवक युवतियां जिनके पास न्यूनतम एक वर्ष से अधिक का अनुभव, अंग्रेजी भाषा का ज्ञान, तीन वर्ष का वैध पासपोर्ट, शैक्षिक योग्यता एएनएम/आग्जेलरी नर्स मेडवाइफरी में डिप्लोमा अनिवार्य होगा। चयनित अभ्यर्थी को रू. 1,31,818=00 प्रतिमाह वेतन देय होगा व समयावधि 02 वर्ष होगी।
जानें क्या होगी योग्यता
इसी प्रकार जापान में केयरगीवर एवं केयर टेकर के 50 पदों के लिये वांछित अर्हता तीन माह से चार वर्ष का अनुभव रखने वाले 20 से 27 वर्ष आये वर्ग के युवक युवतियां जिन्हें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान (लिखना, पढ़ना, बोलना जानता हो), शैक्षिक योग्यता बीएससी नर्सिग, एएनएम/आग्जेलरी नर्स मेडवाइफरी में डिप्लोमा अनिवार्य है।
इस पद के लिए प्रति माह रू. 1,16,976=00 वेतन देय होगा व समयावधि 05 वर्ष होगी। इसके अलावा जर्मनी में नर्सिंग के 250 पदों हेतु 24 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवक युवतियां जिनके पास न्यूनतम 01 वर्ष से अधिक का अनुभव, अंग्रेजी भाषा का ज्ञान (लिखना, पढना, बोलना जानते हों), शैक्षिक योग्यता, बीएससी नर्सिग, एएनएम/आग्जेलरी नर्स मेडवाइफरी में डिप्लोमा अनिवार्य है। इस पद के लिए प्रति माह रू. 2,29,925=00 वेतन देय होगा व समयावधि 02 वर्ष होगी।
जानें जिला सेवायोजन अधिकारी ने क्या कहा
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इच्छुक युवक युवतियां रोज़गार संगम डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पोर्टल पर 31 जनवरी 2025 जाब सीकर के रूप में पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये जिला सेवायोजन अधिकारी, बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।