×

Bahraich News : धोखाधड़ी से आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Bahraich News : बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारी कनहर गांव के निवासी कौशल मिश्रा पुत्र कैलाश नाथ मिश्रा ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 6 Jan 2025 9:24 PM IST
Bahraich News : धोखाधड़ी से आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
X

Bahraich News : बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के सराय कनहर गांव के रहने वाले कौशल मिश्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि गांव के ही दो लोगों ने कौशल मिश्रा की मां से दो विस्वा की जगह सात विस्वा जमीन का बैनामा करा लिया था। इस धोखाधड़ी से आहत होकर कौशल मिश्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

दरअसल, बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारी कनहर गांव के निवासी कौशल मिश्रा पुत्र कैलाश नाथ मिश्रा ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि कौशल मिश्रा की बहन की शादी फरवरी माह में है। शादी के लिए मृतक की मां ने बहराइच- लखनऊ मार्ग पर स्थित सात बिस्वा जमीन में से दो बिस्वा जमीन गांव के ही रहने वाले अनिल और जगमोहन को उसकी मां ने बेची थी, लेकिन इन दोनों ने धोखाधड़ी से दो विस्वा की जगह सात विस्वा जमीन पर उसकी मां के हस्ताक्षर करवा लिए।

जमीन बैनामा करवाने के बाद उनको साथ विस्वा का पैसा भी नहीं दिया गया, क्योंकि जमीन मुख्य मार्ग से जुड़ी हुई है, इसलिए काफी महंगी है। इस तरह एक बड़ी रकम की बेईमानी अनिल और जगमोहन द्वारा कर ली गई। आज सुबह जब कौशल मिश्रा बाकी बचे हुए पैसे मांगने गए थे तो उन्हें निराशा हाथ लगी जिससे आहत होकर उन्होंने फांसी लगा ली और अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।

प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज थाना हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story