×

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद की पत्नी ने की सीएम योगी की तारीफ, बेटे के लिये मांगा इंसाफ

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए एक खुला पत्र लिखा है।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 28 Oct 2022 6:53 PM IST
X

माफिया अतीक अहमद की पत्नी ने की सीएम योगी की तारीफ

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए एक खुला पत्र लिखा है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन प्रस कांफ्रेस करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ एक अच्छे और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं। शाइस्ता ने कहा सीएम ने प्रदेश में बहुत विकास किया है। वह अच्छा काम कर रहे हैं। शाइस्ता परवीन ने कहा कि मैनें टीवी पर सुना था कि मेरे पति ने सीएम योगी की तारीफ की है। उन्होने ठीक ही कहा है क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरे शौहर बहुत साफ बात करते हैं। अपने शौहर के बयान सुनकर मेरा मन हुआ आपको पत्र लिखने का और मुलाकात करने का। अतीक अहमद की पत्नी का कहना है कि पार्लियामेंट में अतीक अहमद ने कई मौकों पर सीएम योगी को बोलते हुए सुना था, इसकी चर्चा वह आज भी करते हैं। अतीक अहमद की पत्नी का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ वाकई में ईमानदार हैं।

वहीं, माफिया अतीक अहमद की पत्नी ने प्रयागराज के दो बड़े अधिकारियों को लेकर भी योगी सरकार के एजेंडे को धूमिल करने का गंभीर आरोप लगाया है। माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने प्रयागराज जोन के एडीजी और आईजी को अतीक अहमद के विरोधियों से मिलकर उनके बेटों को फर्जी मुकदमों में फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। माफिया अतीक अहमद की पत्नी ने कहा है कि प्रयागराज के आईजी चुनाव लड़ना चाहते हैं, इसके लिए वह उनके विरोधियों से मिलकर उनके बेटों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराते हैं और उसके एवज में रुपयों की वसूली होती है। अतीक अहमद की पत्नी ने कहा है कि क्रिमिनल्स को आईजी प्रयागराज अपने दफ्तर में बैठाकर कोल्ड कॉफी पिलाते हैं। अतीक की पत्नी ने बेटों को फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने का संज्ञान लेकर सीएम योगी से निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि अगर उन्हें मिलने का मौका वह देते हैं तो वह मिलकर इस पूरे मामले को उनके सामने रखकर निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग करेंगी।

अतीक अहमद की पत्नी ने सीएम योगी को लिखा पत्र

गौरतलब है कि 20 अक्टूबर 2022 को लखनऊ में एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए आये माफिया अतीक अहमद ने सीएम योगी की तारीफ की थी। अतीक अहमद ने कहा था योगी आदित्यनाथ एक बहादुर मुख्यमंत्री हैं, बहुत ईमानदार हैं और काफी मेहनत कर रहे हैं।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story