×

Fatehpur News: जेल में बंद भाई व साथियों के जमानत को चाचा के घर कराई चोरी, 6 माह बाद शातिर अपराधी सहित तीन गिरफ्तार

Fatehpur News: फ़तेहपुर में जेल में बंद भाई व साथियों के जमानत के लिये 6 माह पहले चाचा के घर दोस्तों से चोरी की घटना को अंजाम दिलाने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार किया है।

Ramchandra Saini
Published on: 2 Aug 2022 5:19 PM IST
The bail of brothers and colleagues in jail was stolen from uncles house
X

फ़तेहपुर: जेल में बंद भाई व साथियों के जमानत को चाचा के घर कराई चोरी

Fatehpur News: यूपी के फ़तेहपुर (Fatehpur) में जेल में बंद भाई व साथियों के जमानत के लिये 6 माह पहले चाचा के घर दोस्तों से चोरी की घटना को अंजाम दिलाने वाला शातिर अपराधी सहित तीन चोरों को पुलिस (UP Police) ने गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान नकदी, जेवार तमंचा कारतूस बरामद किया गया है। जिसका पुलिस ने खुलासा किया है।

चोरी की घटना का खुलासा करते हुए डीएसपी दिनेश चंद्र मिश्रा (DSP Dinesh Chandra Mishra) ने बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि तीन शातिर अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिये सदर कोतवाली क्षेत्र के डूडा कालोनी ईंट भट्ठा के खड़े हैं।सूचना पर पहुची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों को पकड़ा लिया।

पुलिस ने एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किया

मौके पर तलाशी लेने पर पुलिस (UP Police) को एक तमंचा व दो कारतूस और 49 हजार 800 सौ रुपये नकद चांदी की एक सिल्ली 300 ग्राम बरामद किया। पकड़ा गया शंकर पासवान पुत्र राम पासवान 20 जो शातिर अपराधी है। इसके खिलाफ 6 मुकदमा दर्ज है और रहीस 32 वर्ष व शुभम गुप्ता 19 वर्ष के खिलाफ एक एक मुकदमा पहले से दर्ज है।

पैसों के लिए होली के समय अपने चाचा के घर मे चोरी कराया

पुलिस को शातिर अपराधी शंकर पासवान ने बताया कि उसका भाई रिशु व अमन ठाकुर, सलमान, कार्तिक चोरी के मामले में पहले से जेल में है जिनके जमानत को पैसों की जरूरत रही तो होली के समय अपने चाचा के घर मे चोरी कराया था। उस समय रहीस पकड़ गया था और कुछ दिन बाद बाहर आ गया। चोरी के माल का बंटवारा करने को तीनों लोग इक्क्ठा हुए थे तभी पुलिस ने पकड़ा लिया।

डीएसपी ने बताया कि शंकर पासवान ने जिले के बहुआ में भी एक चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कही है।यह लोग जेवार को गलाकर सिल्ली तैयार कर बेचने का काम करते हैं। पुलिस को कुछ नाम इन लोगो ने बताया है जल्द ही और गिरफ्तारी हो सकती है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story