×

बजरंग दल ने कन्हैया के खिलाफ दर्ज कराई याचिका,कहा-सेना का गिराया मनोबल

Newstrack
Published on: 19 March 2016 3:03 PM GMT
बजरंग दल ने कन्हैया के खिलाफ दर्ज कराई याचिका,कहा-सेना का गिराया मनोबल
X

बुलंदशहर: भारतीय सैनिकों का अपमान करने पर जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ जिला अदालत में आरोप दर्ज कर लिया गया है। महिला दिवस पर कन्हैया कुमार के इस बयान ने सेना और देशवासियों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाया है। यह बातें बजरंग दल के नेता ने कोर्ट में याचिका दायर कर कही।

सेना के मनोबल को गिराया

-बजरंग दल के विभाग संयोजक हेमंत सिंह ने सीजेएम कोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया है।

-जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने सेना के बारे में गलत बयान बाजी की।

-जिससे सेना के जवानों का मनोबल गिरा है।

-महिला दिवस पर सार्वजनिक भाषण के दौरान कन्हैया ने भारतीय सेना के जवानों पर रेप का आरोप लगाकर देश का अपमान किया है।

-कन्हैया ने देश-विदेश में भारत की सेना की छवि को खराब करने की कोशिश की है।

दुश्मनों को मिलता है बढ़ावा

-हेमंत ने कहा कि कन्हैया ने भारतीय लोकतंत्र में चुनी हुई भारत सरकार को कलंकित किया है।

-कन्हैया भारतीय सेना पर बेमतलब आरोप लगाकर देश की अखण्डता को खत्म करने का करने का काम कर रहा है।

-कन्हैया कुमार के ऐसे कामों से भारत के दुश्मनों को बल मिलता है।

-इससे देश-विदेशों में सेना की छवि को धूमिल होती है।

-उन्होंने कहा कि देश की सेवा और सुरक्षा में अपने जीवन का बलिदान करने वाली भारतीय सेना का अपमान, सम्पूर्ण भारत का अपमान है।

जेल भेजने की हुई मांग

-वादी के वकील धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि कन्हैया पर समाज में फैले आक्रोश के चलते केस दर्ज किया गया है।

-उसे जेल भेजे जाने की मांग को लेकर -बुलंदशहर की सीजेएम कोर्ट में याचिका पेश की गई।

-उन्होंने बताया कि कन्हैया पर धारा 153 बी और धारा 124 के तहत याचिका दर्ज की गई है।

-28 मार्च को इस मामले में वादी के बयान के बाद कन्हैया कुमार को समन जारी किए जाएंगे।

Newstrack

Newstrack

Next Story