TRENDING TAGS :
'जय श्री राम' के नारों के साथ बजरंगियों ने घेरा ताजमहल, SC के आदेशों का किया उल्लंघन
बुधवार( 19 अप्रैल ) को ताजमहल परिसर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा विदेशी माडल्स के भगवा दुपट्टे उतारने के विवाद के बाद आज सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग को धता बताते हुए सैंकड़ो की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं
आगरा: बुधवार( 19 अप्रैल ) को ताजमहल परिसर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा विदेशी मॉडल्स के भगवा दुपट्टे उतारवाने के विवाद के बाद आज (22 अप्रैल ) सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग को धता बताते हुए सैंकड़ो की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ताजमहल का घेराव किया । 'जय श्री राम' के नारों के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता आज भगवा पहन कर ताजमहल के पूर्वी और दक्षिणी गेट पर पहुंचे । कार्यकर्ताओं को ताज प्रवेश से रोकने पर उन्होंने दोनों गेटों पर अवरोधक लगा दिए गए । इस दौरान परेशान पर्यटक इधर उधर भटकते हुए नजर आए।
क्या है पूरा मामला ?
- ताजमहल के प्रवेश द्वार पर भगवा दुपट्टे उतरवाने के बाद लगातार हिन्दू वादी संगठन विरोध कर रहे थे।
-पुरातत्व अधीक्षक ने शनिवार तक इस मामले की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की बात कही थी।
-रामनामी के विरोध में आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भगवा धारण कर ताजमहल पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
- उन्होंने ताजमहल पर जमकर उत्पात मचाया । प्रदर्शन के लिए प्रशासन को पहले ही सूचना मिल चुकी थी जिसके चलते प्रशासन ने पहले ही तैयारी कर ली थी।
- सुबह से ही ताज परिसर में भगवा पहन कर जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी।
- कल से शुरू हो रहे उर्स में बिरयानी ताज के अंदर जाएगी। हरी चादरे, सेंट आदि तमाम सामान अंदर जाएगा।
- ताज के अधिकारी मुनज्जर अली पर आरोप लगाते हुए सुनील ने बताया कि वो मुस्लिम कम्युनिटी का सपोर्ट कर रहे हैं और हिन्दू धर्म के अनुयायियों के साथ गलत कर रहे हैं।क्या कहते हैं अधिकारी ?
- इस संबंध में पुरातत्व अधीक्षक भुवन विक्रम सिंह का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है की मॉडल्स के पास सिगरेट और लाइटर आदि सामान था जिस पर उन्हें प्रतिबंधित सामान हटाने के लिए कहा गया था। जिसके बाद उनमें से कुछ लोगो ने दुपट्टे उतार दिए। भगवा को नही रोका गया था कुछ माडल्स भगवा पहन कर भी गए थे।
-सीआइएसएफ कमांडेंट बृजभूषण के अनुसार ताज पर ऐसा कोई प्रतिबंध नही है और न ही किसी को रोका गया है। जो लोग प्रदर्शन करने आये थे उन्हें भी बता दिया गया है। जिसको भी जाना हो वो प्रतिबंधित सामान हटा कर जा सकता है। किसी ने इस मामले को हाईलाईट किया है जिसकी जांच की जा रही है।
- सीओ सदर श्लोक ने बताया की आज प्रदर्शन करने वालो ने ताजमहल के 500 मीटर में प्रदर्शन किया है जो की सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी|ताज पर भगवा पहन कर प्रवेश के लिए उन्होंने कहा की ऐसी कोई रोक नहीं है पर अगर कोई ताज घूमने जा रहा है तो कोई बात नही है पर अगर किसी अन्य मंशा से कोई जाना चाहता है तो उसे जाने नही दिया जाएगा।